राष्ट्रपति चुनाव 2022 (President Poll 2022) के दौरान 4700 सांसद व विधायक वोट देंगे। इनमें से महिलाओं की संख्या 10 प्रतिशत है। यानि करीब 477 महिला मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स ने यह आंकड़ा जारी किया है।
नई दिल्ली. देश में राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होने वाले हैं। इस बात कुल 4759 सांसद व विधायक मताधिकार का प्रयोग करेंगे और राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे। इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या 477 है। यानि कुल मतदाता के 10 प्रतिशत संख्या महिलाओं की है।
क्या कहती है एडीआर रिपोर्ट
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक बयान में कहा कि सांसदों और विधायकों के वोटों की संख्या के आधार पर 10,74,364 वोटों में से 1,30,304 (13 फीसदी) महिलाओं के हैं। सांसदों में लोकसभा में 81 महिला सदस्यों के 3,79,400 में से 56,700 (15 प्रतिशत) वोट हैं। राज्यसभा में 31 महिला सदस्यों के 1,58,200 मतों में से 21,700 (14 प्रतिशत) वोट हैं।
राज्यों में कितने वोट
क्या है उम्मीदवारी के नियम
चुनाव के लिए एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा किया जाना चाहिए और प्रस्तावक के रूप में कम से कम 50 निर्वाचकों और समर्थक के रूप में कम से कम 50 निर्वाचकों द्वारा सदस्यता ली जानी चाहिए। सुरक्षा राशि के रूप में 15,000 रुपये भी जमा करने होंगे।
कब है राष्ट्रपति चुनाव
भारत के अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए 15 जून को अधिसूचना जारी की गई थी। 29 जून तक नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख रही। 30 जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई और 2 जुलाई को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की गई। आगामी 18 जुलाई 2022 को चुनाव होने हैं। राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना 21 जुलाई को की जाएगी। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है।
यह भी पढ़ें