15 जुलाई की 10 बड़ी खबरें: 10वीं की छात्रा से कार में गैंगरेप, रुबैया ने यासीन को अपहर्ताओं के रूप में पहचाना

दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार से 10वीं की छात्रा को अगवा कर कार में गैंगरेप किया गया। दूसरी ओर कारोबार में घाटा होने पर एक व्यक्ति ने दो बेटियों और पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। 

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके के एक बाजार से 10वीं की छात्रा को अगवा कर कार में गैंगरेप की घटना सामने आई है। लड़की का ब्वायफ्रेंड भी वारदात में शामिल था। दूसरी ओर कारोबार में घाटा होने पर एक व्यक्ति ने दो बेटियों और पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 सप्ताह की गर्भवती अविवाहित महिला को गर्भपात की मंजूरी नहीं दी। पढ़ें 10 बड़ी खबरें...

10- अविवाहित महिला को नहीं मिली गर्भपात की मंजूरी
दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 सप्ताह की गर्भवती अविवाहित महिला को गर्भपात कराने की मंजूरी नहीं दी। चीफ जस्टिस ने कहा कि यह हत्या के बराबर होगा। याचिकाकर्ता को तब तक सुरक्षित रखा जाए जब तक कि वह बच्चे को जन्म न दे। बच्चे को बाद में गोद लेने के लिए छोड़ दिया जा सकता है।

Latest Videos

9- 10वीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप
दिल्ली में 10वीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप की घटना सामने आई है। दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार के एक बाजार से उसे अगवा कर लिया गया था। आरोपियों ने उसके साथ कार में गैंगरेप किया। पुलिस ने पीड़िता के ब्वायफ्रेंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

8- बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में जेएनयू का लैब अटेंडेंट गिरफ्तार
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की एक लैब का अटेंडेंट 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। उसकी उम्र 52 साल है। बच्ची लैब अटेंडेंट के बेटे से ट्यूशन पढ़ने गई थी तभी आरोपी ने उसे गलत तरीके से छुआ और किस किया।

7- हेमंत सोरेन के करीबी से ईडी ने जब्त किए 11.88 करोड़ रुपए 
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कहा कि उसने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य के बैंक खातों में रखे 11.88 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। यह कार्रवाई 8 जुलाई को झारखंड के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में कम से कम 19 स्थानों पर छापेमारी के बाद हुई है।

6- विदेशी मुद्रा भंडार 8.062 बिलियन डॉलर घटा
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक आठ जुलाई को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8.062 बिलियन डॉलर घटकर 580.252 बिलियन डॉलर रह गया। 1 जुलाई को समाप्त हुए पिछले सप्ताह में भंडार 5.008 बिलियन डॉलर घटकर 588.314 बिलियन डॉलर रह गया था।

5- मुंबई में 365 करोड़ रुपए की मॉर्फिन जब्त
नवी मुंबई पुलिस ने न्हावा शेवा बंदरगाह पर पहुंचे एक शिपिंग कंटेनर से 73.06 किलोग्राम मॉर्फिन जब्त किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 365 करोड़ रुपए आंकी गई है। मॉर्फिन को कंटेनर के दरवाजे में छिपाया गया था। कंटेनर को पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर स्थित एक यार्ड के पास रखा गया था। इसे पंजाब भेजा जाना था।

4- भारत आएंगे नेपाल के पूर्व पीएम प्रचंड 
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। वह कई शीर्ष सरकारी पदाधिकारियों से मिलेंगे। वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निमंत्रण पर नई दिल्ली का दौरा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 7 साल में 3 गुना तेजी से हुआ NH का निर्माण, हर दिन बनी 37km सड़क, PM करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

3- रुबैया सईद ने यासीन मलिक को अपहर्ताओं के रूप में पहचाना
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद 1989 के अपहरण से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुईं। उन्होंने जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक और तीन अन्य की पहचान उनके अपहरणकर्ताओं के रूप में की। यह पहली बार है जब रुबैया सईद को मामले में पेश होने के लिए कहा गया है। रुबैया को छोड़ने के बदले पांच आतंकवादियों को रिहा किया गया था। 

2- मोदी रुपए के लिए हानिकारक: कांग्रेस
एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के कीमत 80 रुपए तक गिर गई है। इसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाते ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुपए के लिए हानिकारक हैं। सरकार दिशाहीन है। 2014 से पहले मोदी ने कहा था कि रुपए की मजबूती के लिए 'मजबूत पीएम' जरूरी है। इस तथाकथित मजबूत पीएम ने रुपए को इतिहास में सबसे कमजोर बना दिया है।

यह भी पढ़ें-  कौन हैं नुसरत मिर्जा जिसने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर ISI को संवेदनशील जानकारी देने का लगाया आरोप

1- पत्नी और 2 नाबालिग बेटियों की हत्या के बाद व्यवसायी ने की आत्महत्या
कारोबार में भारी नुकसान को लेकर एक 40 वर्षीय व्यवसायी ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली। घटना शुक्रवार को पूर्वोत्तर दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक घर में हुई। मृतक की पहचान इसरार के रूप में हुई है। वह जींस का कारोबार करता था। उसमें उसे भारी नुकसान हुआ था। उसके 4 और 13 साल के दो बेटे जिंदा बच गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts