CORONA UPDATE: मध्य प्रदेश के अस्पतालों में एक लाख बेड करने का फैसला, दिल्ली AIIMS के 35 लोग पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण रोक पाने में महाराष्ट्र अभी भी सफल साबित नहीं हो पाया है। यहां पिछले 24 घंटे में +56,286 नए केस मिले। यहां अब तक 32,29,547 केस मिल चुके हैं। छत्तीसगढ़, दिल्ली, यूपी और अब कर्नाटक में भी संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में  131878 नए केस मिले। इनमें  +61,829 रिकवर हुए और 802 लोगों की मौत हो गई। जानिए किस राज्य में क्या चल रहा...

नई दिल्ली. कोरोना गाइडलाइन को लेकर लापरवाही के चलते कोरोना की सेकंड लहर ने सबको चिंता में डाल दिया है। भारत में कोरोना संक्रमण पिछले साल की तुलना में इस बार कहीं अधिक स्पीड से फैला है। कोरोना संक्रमण रोक पाने में महाराष्ट्र अभी भी सफल साबित नहीं हो पाया है। यहां पिछले 24 घंटे में +56,286 नए केस मिले। यहां अब तक 32,29,547 केस मिल चुके हैं। छत्तीसगढ़, दिल्ली, यूपी और अब कर्नाटक में भी संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में +10,652, उत्तर प्रदेश में +8,474, दिल्ली में +7,437, कर्नाटक में+6,570, केरल में +4,353, तमिलनाडु में +4,276, मध्य प्रदेश में +4,324, गुजरात में +4,021 और राजस्थान में +3,525 नए केस मिल चुके हैं। पंजाब में +3,070 आ चुके हैं।

जानें यह भी...

Latest Videos

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts