Action Against Corona: अगले आदेश तक तेजस बंद, मुरादाबाद में 16 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को रोकने देश में फिर आंशिक लॉकडाउन लगना शुरू हो गया है। कनार्टक, यूपी, मप्र, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब सहित कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। देश में 9 अप्रैल की रात तक कोरोना ने फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछले 24 घंटे में भारत में 1,31,787 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि 802 मरीजों की जान चली गई। जानिए संक्रमण को रोकने विभिन्न राज्यों के एक्शन प्लान...
Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2021 2:05 AM IST / Updated: Apr 09 2021, 02:49 PM IST
नई दिल्ली. 2020 के मुकाबले 2021 में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। देश में 9 अप्रैल की रात तक कोरोना ने फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब तक भारत में 1,31,787 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि 802 मरीजों की जान चली गई। पिछले कई दिनों से यह आंकड़ा 1 लाख को पार कर रहा है। 4 मार्च को पहली बार 1 लाख 4 हजार नए मामले मिले थे। देश में अब तक 12.9M केस आ चुके हैं। इनमें 11.9M रिकवर हो चुके हैं, जबकि 167K की मौत हो चुकी है। अगर दुनियाभर का आंकड़ा देखें तो अब तक 134M केस आ चुके हैं। इनमें 76M रिकवर हो चुके हैं, जबकि 2.9M लोगों की जान चली गई। देश में कुल 9,43,34,262 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
जानिए संक्रमण को रोकने विभिन्न राज्यों के एक्शन प्लान...
Latest Videos
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के 73% सक्रिय मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में।
यूपी:मुरादाबाद ज़िला प्रशासन ने 16 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू किया। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ (82501 /82502) तेजस एक्सप्रेस 9 अप्रैल से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई है। महाराष्ट्र में पलायन के चलते रेलवे स्टेशनों पर देखी जा रही भारी भीड़ पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू से बचने लोग काफी पहले स्टेशन पहुंच रहे हैं, इससे ये भीड़ दिख रही है। फिलहाल, ट्रेनों को रोकने जैसी कोई योजना नहीं है।
केरल: कोविड प्रोटोकॉल के तहत जरूरी व्यवस्थाओं के साथ 12वीं के एग्जाम शुरू।
आज से दस दिनों तक रायपुर में lockdown की ऐलान।
दिल्ली हाईकोर्ट 23 अप्रैल तक केवल वर्चुअल सुनवाई करेगा।
ओडिशा में आने वालों को RT-PCR report की निगेटिव दिखानी होगी। यह 72 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए। बिना रिपोर्ट आने पर 7 दिन होम या संस्थागत क्वारेंटाइन रहना होगा।
कनार्टक में बेंगलुरु, मैसूर, मैंगलोर, कलबुर्गी, बीदर, तुमकुरु, उडुपी और मणिपाल में 10 से 20 अप्रैल के बीच नाइट कर्फ्यू की घोषणा।
उत्तराखंड के हरिद्वार में 4 महिला सुरक्षाकर्मी संक्रमित मिले हैं। इनकी कुंभ मेले में थी तैनाती।
दिल्ली के AIIMS में 10 अप्रैल से विभिन्न ऑपरेशन थिएटरों में केवल इमरजेंसी सर्जरी होगी।
यूपी में लखनऊ समेत 5 जिलों में नाइट कर्फ्यू रहेगा। इनमें प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और नोएडा भी शामिल हैं।