National Herald case: राहुल गांधी से तीन दिन में 30 घंटे पूछताछ, ED के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी से ED द्वारा तीन दिन(13-15 जून) में 30 घंटे की पूछताछ से खफा कांग्रेस ने 16 जून को विभिन्न राज्यों में राजभवनों के घेराव किया और जगह-जगह प्रदर्शन किया। राहुल गांधी के जवाबों से प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) के अधिकारी अभी भी संतुष्ट नहीं है। लिहाजा उन्हें 17 जून को फिर बुलाया गया है।

नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी से ED द्वारा की जा रही पूछताछ से कांग्रेसी खफा हैं। राहुल गांधी से तीन दिन(13-15 जून) में 30 घंटे पूछताछ की गई। इस पूछताछ से खफा कांग्रेस ने 16 जून को विभिन्न राज्यों में राजभवनों के घेराव का ऐलान किया था। राहुल गांधी के जवाबों से प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) के अधिकारी अभी भी संतुष्ट नहीं है। लिहाजा उन्हें 17 जून को फिर बुलाया गया है। बता दें कि राहुल गांधी से 13 जून को 10 घंटे और फिर 14 जून को करीब 11 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकताओं का प्रदर्शन चलता रहा। इस बीच राहुल गांधी की गिरफ्तारी की अटकलें चलती रहीं।

(हैदराबाद में  16 जून को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी को तलब करने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 'चलो राजभवन' के विरोध मार्च के दौरान एक मोटरसाइकिल जला दी)

Latest Videos

pic.twitter.com/pUN0bFq74w

ED ने ऑडियो-वीडियो में रिकॉर्ड किए राहुल गांधी के बयान
ED ने राहुल गांधी से पूछे सवालों और उनके द्वारा दिए गए जवाबों यानी बयानों की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग कराई है। मिनट-टू-मिनट A-4 साइज के कागज पर भी इसे टाइप किया गया। इसके बाद उस पर राहुल गांधी के साइन कराकर जांच अधिकारी को सौंप दिया जाता है। राहुल गांधी से AJL के मालिकान हक वाली करीब 800 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

ये है 17 जून का घटनाक्रम..

यह भी जानिए
कांग्रेस केंद्र सरकार पर ED की आड़ में विपक्ष की आवाज दबाने का इल्जाम लगा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस के सत्याग्रह को दबाने की कोशिश कर रही है। 15 जून को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए प्रवर्तन निदेशालय(ED) के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया था। कई जगहों पर पुलिस से झड़प भी हुई थी। इस बीच पुलिस ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 240 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा-ये 8 साल का काला अध्याय है। इतिहास में इस 8 साल को अगर देखा जाएगा, तो ये काला अध्याय के रूप मे देखा जाएगा क्योंकि इसमें संवैधानिक धज्जियां उड़ रही है। लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दु:खी हैं और तनाव में हैं। 

pic.twitter.com/eF8yRw7dG9

pic.twitter.com/9jG2aZxNJC

पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन ने नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच को लेकर पटना के राजभवन में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

यह भी पढ़ें
राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर भड़के कांग्रेसियों ने रोड पर 'आग' लगाई, हिरासत में लिए गए सचिन पायलट
National Herald Case: राहुल गांधी ने ED से कहा- यंग इंडियन से नहीं लिया एक भी पैसा
National Herald Case: राहुल गांधी को समन भेजने पर ऐसे पुलिस से भिड़ीं कार्यकर्ता-'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna