लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली खलिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी, फेसबुक पर लिखा- पापों की सजा मिली

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने खलिस्तान आतंकी सुखदूल सिंह सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी ली है। सुखदूल सिंह बीती रात गैंगवार में मारा गया।

नेशनल डेस्क। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा में खलिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी ली है। फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से किए गए पोस्ट में सुखदूल सिंह सुक्खा की हत्या की बात लिखी है। पंजाब के के गैंगस्टर सुखदूल सिंह सुक्खा उर्फ सुक्खा दुनेके की बुधवार को कनाडा के विनिपेग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुखदूल सिंह को सुक्खा दुनेका के नाम से भी जाना जाता है।

फेसबुक पोस्ट में गैंग ने लिखी ये बात
बिश्नोई गैंग की ओर से किए गए फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है कि जो बाकी हैं उनका का भी नंबर जल्द ही लगेगा। किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। बिश्नोई गैंग ने कहा कि सुक्खा बंबीहा गैंग का मुखिया बन रहा था। ये भी लिखा की सुक्खा ड्रग एडिक्ट था। सुक्खा को उसके पापों की सजा मिली है।

Latest Videos

पढ़ें कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप के गुर्गे सुखदूल सिंह की हत्या, भारत में था वांटेड

कनाडा में छिपा था सुक्खा
गैंगस्टर सुक्खा दुनेके पंजाब में कई आपराधिक वारदातें कर चुका है। 2017 से वह कनाडा में छिपा हुआ था। कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल हत्याकांड में भी सुक्खा दुनेका शामिल था। शूटरों को कनाडा से ही सुक्खा ने हायर किया था। कनाडा में सुक्खा खलिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप दल्ला का करीबी माना जाता था।

पढ़ें कौन था खालिस्तानी लीडर हरदीप सिंह निज्जर? क्यों बढ़ा भारत-कनाडा संबंधों में तनाव

कनाडा में ही हुई थी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या
इससे पहले खलिस्तान टाइगर फोर्स के नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भी कनाडा में हुई थी। जून में गुरुद्वारा के सामने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर की गिनती भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकियों में की जाती थी। काफी दिनों से भारत उसकी तलाश में भी था। भारत सरकार की ओर से निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM