सार

कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी लीडर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के संबंधों में जबरदस्त तनाव बढ़ गया है। कनाडा ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का दावा किया है।

 

Who Was Hardeep Nijjar. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे गंभीर मामला बताया है। कनाडा ने एक टॉप भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। इसके बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव बढ़ गया है। आइए जानते हैं आखिर कौन था हरदीप सिंह निज्जर?

कौन था हरदीप सिंह निज्जर?

हरदीप सिंह निज्जर का जन्म पंजाब में हुआ और 1997 में कनाडा जाकर बस गया था। इससे पहले वह 90 के दशक में पाकिस्तान भी गया, जहां से वह आतंकी गतिविधियां संचालित करता था। हरदीप सिंह निज्जर पंजाब में टागरेट किलिंग का आरोपी था। इतना ही नहीं वह कनाडा सहित अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी में भारतीय मिशनों के बाहर विरोध प्रदर्शन भी करवाता था। वह लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को विदेश से अंजाम देता था। यही वजह थी कि एनआईए ने निज्जर पर 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था।

कब हुआ हरदीप सिंह निज्जर का मर्डर?

इसी साल बीते जून महीने में कनाडा सरे स्थित एक गुरूद्वारा पार्किंग के पास हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस पर दो युवकों ने गोलियां चलाई थी। अब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का आरोप है कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ है और कनाडा की सिक्योरिटी एजेंसीज को ऐसे इनपुट मिले हैं। हालांकि भारत ने कनाडा के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही यह कहा है कि कनाडा में लगातार भारत विरोधी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। कुछ राजनैतिक दल ऐसे तत्वों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।

मोस्ट वांटेड आतंकी था हरदीप सिंह निज्जर

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने हरदीप सिंह निज्जर को मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था। भारत में हिंसा को लेकर कई बार उसका नाम सामने आया था। हरदीप सिंह निज्जर ने खालिस्तान टाइगर फोर्स नाम का संगठन तैयार किया था। वह मूल रूप से पंजाब के जालंधर जिले में शाहकोट के पास भार सिंहपुर गांव का रहने वाला था और करीब 1997 से वह कनाडा में जाकर बस गया था।

यह भी पढ़ें

खालिस्तानी आतंकी की हत्या के आरोप को भारत ने किया खारिज, 10 प्वाइंट में समझें पूरा मामला