Atiq Ahmed Murder Case का Lawrence Bishnoi कनेक्शन, जानें कौन है गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का टॉप 10 टारगेट, नं. 1 पर सलमान खान

Published : May 22, 2023, 04:41 PM ISTUpdated : May 22, 2023, 09:08 PM IST
Lawrence BIshnoi

सार

बिश्नोई इस वक्त गुजरात की जेल में बंद है। हालांकि, कुछ दिनों पूर्व ही लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान को वह नहीं मारेगा, अगर वह उसके समाज से माफी मांग ले। 

Lawrence Bishnoi Hit List Salman Khan at top: देश के कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई से एनआईए ने पूछताछ की है। बिश्नोई ने अपने दुश्मनों की टॉप लिस्ट का खुलासा किया है। लॉरेंस बिश्नोई ने एक हिट लिस्ट बनाई है। इसमें टॉप पर फिल्म अभिनेता सलमान खान हैं। सलमान खान के अलावा तमाम बड़े सेलिब्रेटी गैंगेस्टर की हिट लिस्ट में हैं। एनआईए ने पूछताछ के बाद शॉकिंग खुलासे किए हैं। बिश्नोई इस वक्त गुजरात की जेल में बंद है। हालांकि, कुछ दिनों पूर्व ही लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान को वह नहीं मारेगा, अगर वह उसके समाज से माफी मांग ले।

NIA से लॉरेंस बिश्नोई ने बताई कौन-कौन हैं हिट लिस्ट में...

लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए अधिकारियों की पूछताछ में बताया कि उसकी हिट लिस्ट में टॉप 10 में कौन-कौन नाम है। एनआईए ने इन नामों का भी खुलासा किया। एनआईए ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई की टॉप टेन की हिटलिस्ट में सबसे टॉप पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हैं। पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर दूसरे नंबर पर है। मूसेवाला को इसी गैंग ने मारा था।

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट, कौन है Top 10 टारगेट

  • सलमान खान
  • शगुनप्रीत (सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर)
  • मनदीप धालीवाल (लक्की पटियाल का गुर्गा)
  • कौशल चौधरी (गैंगस्टर)
  • अमित डागर (गैंगस्टर)
  • सुखप्रीत सिंह बुद्धा (बमबिहा गैंग का सरगना)
  • लक्की पटियाल (गैंगस्टर)
  • रम्मी मसाना (गौंडर गैंग का गुर्गा)
  • गुरप्रीत शेखो (गैंगर गैंग का गुर्गा)
  • भोलू शूटर, सनी लेफ्टी, अनिल लठ (विक्की मुद्दुखेड़ा के हत्यारे)

सलमान को कर सकता है माफ लेकिन रखी शर्त

लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू में कहा कि अभी तक तो वह गुंडा बना ही नहीं। सलमान खान को मारने के बाद वह असल में गुंडा बनेगा। हालांकि, बिश्नोई ने यह भी कहा कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल गुरु जम्भेश्वर धाम मुक्तिधाम में जाकर माफी मांग ले तो उसे माफ किया जा सकता है।

अतीक अहमद की मर्डर में भी बिश्नोई का हाथ

लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन यूपी के माफिया से राजनेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद और पूर्व विधायक अशरफ की हत्या में भी है। लॉरेंस गैंग ने ही अतीक अहमद के तीनों शूटर्स को पिस्टल उपलब्ध कराए थे।

यह भी पढ़ें:

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: आगजनी के बाद इंफाल में कर्फ्यू, सेना बुलाई गई

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Cold Wave Alert: रहिए तैयार! शुरू होने वाली है शीतलहरी-21 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे
तंबाकू पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी: संसद के इस बड़े फैसले के पीछे असली वजह क्या है?