लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार! सलमान खान से है खास कनेक्शन

Published : Nov 18, 2024, 07:02 PM ISTUpdated : Nov 18, 2024, 07:55 PM IST
lawrence bisnoi

सार

गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और अन्य मामलों में वांटेड अनमोल पर NIA ने 10 लाख का इनाम रखा था।

Lawrence Bisnoi brother arrested in US: देश के चर्चित गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में अरेस्ट किया गया है। उसे कैलिफोर्निया में कस्टडी में लिया गया है। मुंबई पुलिस ने गैंगेस्टर के भाई को भारत में प्रत्यर्पण के लिए प्रपोजल भेजा है। अनमोल बिश्नोई, मशहूर सिने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कराने और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड सहित कई हाईप्रोफाइल केसों में वांटेड है। अनमोल ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। गृह मंत्रालय ने गैंगेस्टर अनमोल बिश्नोई को भी भगोड़ा घोषित कर रखा है। 

अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

गैंगेस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। रेड कॉर्नर नोटिस ग्लोबल लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी इंटरपोल ने जारी की थी। बिश्नोई के पहले कनाडा में होने की सूचना थी। उधर, भारत की एनआई ने भी उसको मोस्ट वांटेड की लिस्ट में डालते हुए उसे दस लाख का इनामिया घोषित किया था। अनमोल बिश्नोई 17 क्रिमिनल केसों में वांटेड है। कई मामलों में वह लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के साथ सह-आरोपी है।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी है वांटेड

अनमोल बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड है। उसपर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप है। बिश्नोई ने तुर्की में बनी टिसास और ग्लॉक पिस्टल मुहैया कराई थी। इसी तरह के हथियार का इस्तेमाल 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में किया गया था। अनमोल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के संदिग्धों में से एक के संपर्क में था।

लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद

लॉरेंस बिश्नोई, अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिसकर्मी का बेटा बिश्नोई, देश के आधा दर्जन से अधिक राज्यों में मोस्ट वांटेड है। देश के टॉप मर्डर केस में लॉरेंस का नाम सुर्खियों में है। लॉरेंस बिश्नोई का ही भाई अनमोल है, जोकि उसके जरायम की दुनिया को विदेश में रहकर हैंडल कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आखिरी शूटर भी गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी तैयारी

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?