विश्व हिंदू महासभा नेता की दिनदहाड़े हत्या, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, बदमाशों ने सिर में मारी गोली

Published : Feb 02, 2020, 09:46 AM ISTUpdated : Feb 02, 2020, 10:10 AM IST
विश्व हिंदू महासभा नेता की दिनदहाड़े हत्या, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, बदमाशों ने सिर में मारी गोली

सार

हजरतगंज में हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब वे सुबह के वक्त टहलने के लिए निकले थे। बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी। फायरिंग में उनका भाई भी घायल हो गया।  

लखनऊ. हजरतगंज में हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब वे सुबह के वक्त टहलने के लिए निकले थे। बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी। फायरिंग में उनका भाई भी घायल हो गया। उसके हाथ में गोली लगी, जिसके बाद तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल आरोपी फरार हैं।

दिनदहाड़े हत्या से इलाके में सनसनी  

सुबह के वक्त हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुट गई है। रंजीत गोरखपुर के रहने वाले थे। ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। इससे पहले रंजीत समाजवादी पार्टी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किया करते थे।

परिवर्तन चौक के पास मारी गई गोली

पुलिस के मुताबिक,भाई के साथ रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक में निकले थे। इसी दौरान परिवर्तन चौक के पास ग्लोब पार्क से निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में रणजीत के सिर में गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घायल आशीष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुटी है।

इससे पहले हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या

इससे पहले 18 अक्टूबर 2019 को हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की लखनऊ में ही गला रेतकर हत्या हुई थी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video