विश्व हिंदू महासभा नेता की दिनदहाड़े हत्या, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, बदमाशों ने सिर में मारी गोली

हजरतगंज में हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब वे सुबह के वक्त टहलने के लिए निकले थे। बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी। फायरिंग में उनका भाई भी घायल हो गया।  

लखनऊ. हजरतगंज में हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब वे सुबह के वक्त टहलने के लिए निकले थे। बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी। फायरिंग में उनका भाई भी घायल हो गया। उसके हाथ में गोली लगी, जिसके बाद तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल आरोपी फरार हैं।

दिनदहाड़े हत्या से इलाके में सनसनी  

Latest Videos

सुबह के वक्त हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुट गई है। रंजीत गोरखपुर के रहने वाले थे। ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। इससे पहले रंजीत समाजवादी पार्टी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किया करते थे।

परिवर्तन चौक के पास मारी गई गोली

पुलिस के मुताबिक,भाई के साथ रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक में निकले थे। इसी दौरान परिवर्तन चौक के पास ग्लोब पार्क से निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में रणजीत के सिर में गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घायल आशीष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुटी है।

इससे पहले हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या

इससे पहले 18 अक्टूबर 2019 को हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की लखनऊ में ही गला रेतकर हत्या हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts