
बेरूत. लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए भीषण धमाके में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 240 किमी दूर तक सुनाई दी। इस हादसे ने ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया है और शहर के आधे हिस्से को बंजर कर दिया है। बताया जा रहा है कि शहर को करीब 37 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
बेरूत के गवर्नर मरवान अबाउद ने बताया कि इस धमाके में ढाई से तीन लाख घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, विस्फोट से 3 बिलियन डॉलर से 5 बिलियन डॉलर (22.4 हजार करोड़ से 37 हजार करोड़ रु) तक नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि इंजीनियरों और तकनीकी टीमों ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है। बंदरगाह क्षेत्र में हुए इस विस्फोट की जद में आधा से ज्यादा शहर आ गया।
6 साल पुराने विस्टफोटक में हुआ धमाका
लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल आउन ने कहा, फर्टिलाइजर और बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला अमोनियम नाइट्रेट बिना सुरक्षा उपायों के बंदरगाह में रखा था। इसकी मात्रा 2750 टन था। यह यहां पिछले 6 साल से रखा था। इसी में
3 हजार से ज्यादा हुए जख्मी
बेरुत में हुए हादसे ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। इस धमाके से भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे में अब तक 100 लोगों की मौत हुई है और 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए है। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 240 किमी दूर साइप्रस तक सुनाई दी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.