
Messi Mumbai Visit: मुंबई में रविवार को कुछ ऐसा होने वाला है, जिसकी तैयारी आम इवेंट जैसी नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप फाइनल जैसी की जा रही है। वजह हैं अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी, जो GOAT टूर के तहत मुंबई आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर मुंबई पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है और शहर के दक्षिणी हिस्से को लगभग फोर्ट्रेस में तब्दील कर दिया गया है।
कोलकाता में GOAT टूर के दौरान हुई अराजकता के बाद, मुंबई पुलिस कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती। वहां हजारों फैंस ने महंगे टिकट खरीदने के बावजूद मेस्सी की साफ झलक न मिलने पर स्टेडियम में हंगामा कर दिया था। तोड़फोड़, भगदड़ और पुलिस कार्रवाई तक की नौबत आ गई थी। इसी अनुभव से सबक लेते हुए मुंबई पुलिस ने पहले से ही सख्त प्लान तैयार कर लिया है।
मुंबई पुलिस ने बताया है कि ब्रेबोर्न स्टेडियम और वानखेड़े स्टेडियम के अंदर और बाहर 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, वॉच टावर लगाए जा रहे हैं ताकि भीड़ पर ऊपर से नजर रखी जा सके। हर मूवमेंट पर CCTV और ड्रोन जैसी तकनीक से निगरानी की जाएगी।
अगर आप स्टेडियम जाने की सोच रहे हैं, तो कुछ चीज़ें भूल जाइए। पानी की बोतल, धातु की कोई भी चीज, सिक्के, हार्ड ऑब्जेक्ट्स—सब कुछ पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस का कहना है कि ये कदम सिर्फ सुरक्षा के लिए हैं ताकि किसी भी तरह की अफरा-तफरी या हिंसा को रोका जा सके।
लियोनेल मेस्सी रविवार को पहले क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पैडल GOAT कप इवेंट में शामिल होंगे। इसके बाद वे एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच का हिस्सा बन सकते हैं। शाम करीब 5 बजे उनके वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद है, जहां GOAT इंडिया टूर का मुख्य इवेंट होगा।
पुलिस के मुताबिक, वानखेड़े स्टेडियम में करीब 33,000 और ब्रेबोर्न स्टेडियम में 4,000 से ज्यादा दर्शक मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, सिर्फ मेस्सी की एक झलक पाने के लिए 30,000 से ज्यादा लोग स्टेडियम के बाहर भी जुट सकते हैं। यही वजह है कि ट्रैफिक डायवर्जन और बैरिकेडिंग की व्यापक योजना बनाई गई है।
दर्शकों ने 5,000 से लेकर 25,000 रुपये तक के टिकट खरीदे हैं। पुलिस का मानना है कि इतनी बड़ी रकम देने के बाद फैंस अच्छी व्यवस्था की उम्मीद करते हैं। इसलिए आयोजकों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि पानी, बैठने और एंट्री-एग्जिट जैसी सुविधाओं में कोई कमी न रहे।
मुंबई पुलिस पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए लगातार निर्देश देगी। जरूरत पड़ने पर फैंस को स्टेडियम से पहले ही रोक दिया जाएगा। अगर भीड़ तय सीमा से ज्यादा बढ़ती है, तो लोगों को दूसरे सुरक्षित मैदानों की ओर डायवर्ट किया जाएगा। दक्षिण मुंबई में अतिरिक्त पुलिस बल पहले से तैनात रहेगा।
पुलिस का साफ कहना है-नहीं। मुंबई पुलिस के पास ICC वर्ल्ड कप फाइनल और टीम इंडिया की विजय परेड जैसे बड़े आयोजनों को संभालने का अनुभव है, जहां एक लाख से ज्यादा लोग जुटे थे। इसी अनुभव के आधार पर इस बार हर कदम सोच-समझकर उठाया जा रहा है। लियोनेल मेस्सी का मुंबई दौरा सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक बड़ा टेस्ट है-सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और प्रशासनिक तैयारी का। अब देखना होगा कि क्या मुंबई इस GOAT टूर को बिना किसी विवाद के इतिहास बना पाती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.