हार के बावजूद LJP अध्यक्ष चिराग खुश, बोले - PM को बधाई लेकिन सीएम के रूप में नीतीश स्वीकार नहीं

बिहार विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके बावजूद पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान बेहद खुश हैं। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग ने कहा कि पूरे राज्य में हमे 6% प्रतिशत वोट मिला है। हमें 'पिछल्लग्गू पार्टी' समझा जाता था जो केवल दूसरी पार्टियों के समर्थन से कुछ कर सकती थी लेकिन इस बार हमने साहस दिखाया।' इसके साथ ही चिराग ने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बने।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2020 7:05 AM IST

पटना. बिहार विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके बावजूद पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान बेहद खुश हैं। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग ने कहा कि पूरे राज्य में हमे 6% प्रतिशत वोट मिला है। हमें 'पिछल्लग्गू पार्टी' समझा जाता था जो केवल दूसरी पार्टियों के समर्थन से कुछ कर सकती थी लेकिन इस बार हमने साहस दिखाया।' इसके साथ ही चिराग ने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बने।

प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेताओं को दी बधाई
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि 'मैं इस बात से खुश हुं कि लगभग 25 लाख मतदाताओं ने ''बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट'' पर भरोसा किया और हमे इतना जनसमर्थन दिया।' चिराग ने कहा कि 'मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं और पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहुंगा। बिहार के लोगों ने एलजेपी को समर्थन दिया है और अकेली लड़ाई लड़ने पर भी हमें 6% वोट मिले हैं। मुझे खुशी है कि हम बिना किसी सहारे के अच्छी तरह से लड़े। हमारे पास खोने के लिए बहुत कुछ नहीं है, लेकिन संभावनाएं अनंत हैं।

नीतीश कुमाार को सीएम नहीं देखना चाहता -  चिराग
कान्फ्रेंस के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि बिहार का सीएम कौन होगा? यह भाजपा और जेडी-यू को मिलकर तय करना है। मैं सीएम के रूप में नीतीश कुमार का समर्थन नहीं करने जा रहा हूं। आंकड़े कहते हैं कि हमने जेडी-यू को कितना नुकसान पहुंचाया। हमारी पार्टी ने कड़ी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि हम साल 2025 के चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि हमने इस चुनाव में जमीन तैयार की है। अधिकांश सीटों पर हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। 

Share this article
click me!