Make in India for the World: पीएम मोदी बोले- Brand India के साथ नए सफर का है ये समय

प्रधानमंत्री मोदी ने आज शाम छह बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विदेश में भारतीय मिशनों के प्रमुखों (Heads of Indian Missions abroad) और व्यापार एवं वाणिज्य क्षेत्र के हितधारकों (stakeholders of the trade & commerce sector) से बातचीत की है। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज शाम छह बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विदेश में भारतीय मिशनों के प्रमुखों (Heads of Indian Missions abroad) और व्यापार एवं वाणिज्य क्षेत्र के हितधारकों (stakeholders of the trade & commerce sector) से बातचीत की है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा 'लोकल गोज ग्लोबल-मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' यानी 'स्थानीय से वैश्विक-दुनिया के लिए भारत में बनाइये' (Local Goes Global - Make in India for the World) के आह्वान के लिए किया गया।

पीएम मोदी बोले-आत्मनिर्भर भारत की एक नई व्यवस्था बनाएंगे

Latest Videos

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा उद्देश्य निर्यात बाजार में योगदान बढ़ाना है। हमें इनोवेशन पर फोकस करने की जरूरत है। इसके लिए केंद्र और राज्यों को एक साथ आने की जरूरत है। यह आत्मनिर्भर भारत की नई व्यवस्था बनाएगा। हमें स्थानीय वस्तुओं के लिए वैश्विक बाजार विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्यात क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम निर्यात हब बनाने के लिए राज्यों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे रहे हैं। हम भारतीय डायस्पोरा का एक समूह बना सकते हैं और वे वैश्विक बाजार में स्थानीय वस्तुओं को बढ़ावा दे सकते हैं। हमें निर्यात के लिए नए ठिकाने तलाशने होंगे।

उन्होंने कहा कि अलग-अलग देशों में मौजूद इंडिया हाउस, भारत की मैन्यूफैक्चरिंग पावर के भी प्रतिनिधि बनें। समय-समय पर आप, भारत में यहां की व्यवस्थाओं को अलर्ट करते रहेंगे, गाइड करते रहेंगे, तो इसका लाभ एक्सपोर्ट को बढ़ाने में होगा। 

 

अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा व्यापक प्रभाव

विनिर्माण क्षेत्र और समग्र अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव के साथ निर्यात में रोजगार सृजन की असीम संभावनाएं हैं। इसमें विशेष रूप से एमएसएमई और ज्यादा श्रम प्रधान वाले क्षेत्र शामिल हैं। इस बातचीत का उद्देश्य भारत के निर्यात और वैश्विक व्यापार में उसके हिस्से का लाभ उठाने तथा इसे विस्तार देने पर ध्यान केंद्रित करना रहा। इस बातचीत का उद्देश्य निर्यात क्षमता का विस्तार करने और वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय क्षमताओं के उपयोग की खातिर सभी हितधारकों को सक्रिय करना भी है।

इस बातचीत के दौरान केंद्रीय वाणिज्य मंत्री एवं विदेश मंत्री के अलावा 20 से अधिक विभागों के सचिवों, राज्य सरकार के अधिकारियों, निर्यात संवर्धन परिषदों के सदस्यों और वाणिज्य मंडलों की भागीदारी भी रही।

क्या है मेक इन इंडिया

भारत में निर्मित चीजों के जरिये देश इकोनॉमी को बढ़ाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर, 2014 में मेक इन इंडिया (Make in India) कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसक मकसद भारत को महत्वपूर्ण निवेश और निर्माण, संरचना और नए-नए आइडियाज के तौर पर विकसित करना है। इसका एक उद्देश्य दुनियाभर को भारत में निवेश करने के लिए अच्छा माहौल देना भी है। अब इस दिशा में Local Goes Globa के जरिये भारतीय प्रॉडक्ट्स को दुनियाभर में पहचान दिलाने की पहल की जा रही है। 

मेक इन इंडिया के जरिये देश के सकल घरेलू उत्पाद में निर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी 2022 तक बढ़ाकर 25 प्रतिशत करना है। मैन्युफैक्चरिंग में अगले साल तक 10 करोड़ से अधिक अतिरिक्त रोजगार मुहैया कराना भी है।

यह भी पढ़ें:

LAC: पूर्वी लद्दाख के गोगरा से पीछे हटी चीन और भारत की सेनाएं, कई साल से थीं आमने-सामने

किसानों के लिए नारा लगाते पहुंचे राहुल गांधी, संजय राउत, मनोज झा, बस में बैठकर पहुंचे जंतर-मंतर

कारगिल क्षेत्र अब जगाएगा शिक्षा की अलख, लद्दाख में सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी की होगी स्थापना
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts