असम में 'जिहादियों' के खिलाफ फूटा पब्लिक का गुस्सा, भीड़ ने मदरसे को ढहाया, आतंक की चौथी पाठशाला जमींदोज

Published : Sep 06, 2022, 02:10 PM ISTUpdated : Sep 06, 2022, 02:19 PM IST
असम में 'जिहादियों' के खिलाफ फूटा पब्लिक का गुस्सा, भीड़ ने मदरसे को ढहाया, आतंक की चौथी पाठशाला जमींदोज

सार

असम के ग्वालपारा जिले में इस मदरसे के एक मौलवी जलालुद्दीन शेख की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्र विरोधी गतिविधि(anti-national activity) के लिए मदरसा कैम्पस के इस्तेमाल का खुलासा हुआ था। इस मदरसे से जुड़े दो आतंकवादी फरार हैं।

गुवाहाटी. असम में मदरसों की आड़ में चल रही जिहादी घटनाओं के खिलाफ अब स्थानीय लोगों का भी गुस्सा फूटने लगा है। यहां के ग्वालपारा जिले में एक मदरसे और उससे सटे एक रेसीडेंसियल कैम्पस को जिहादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को कथित तौर पर ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने बताया कि मटिया पुलिस थाने के अंतर्गत पखिउरा चार में स्थित मदरसे और उससे सटे आवास का कथित तौर पर दो बांग्लादेशी नागरिकों के जिहादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाने की खबर थी। हालांकि ये फरार हैं।

असम में गिराया गया यह चौथा मदरसा
इस मदरसे के एक मौलवी जलालुद्दीन शेख की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्र विरोधी गतिविधि(anti-national activity) के लिए मदरसा कैम्पस के इस्तेमाल का खुलासा हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शेख ने कथित तौर पर फरार जिहादियों को दरोगर अलगा पखिउरा चार मदरसा के शिक्षकों के रूप में नियुक्त किया था। शेख को हाल ही में उनके साथ कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया था। पूर्वोत्तर राज्य में ध्वस्त होने वाला यह चौथा मदरसा है।

स्थानीय लोगों ने ही ढहा दिया मदरसा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जिहादी गतिविधियों के प्रति तीखी नाराजगी जताते हुए खुद ही मदरसा और उससे सटे आवास को गिरा दिया। पुलिस के अनुसार, फरार अमीनुल इस्लाम उर्फ ​​उस्मान उर्फ ​​मेहदी हसन और जहांगीर अलोम आतंकी संगठन अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के एक्टिव मेंबर  हैं। अधिकारी ने कहा कि दोनों ने 2020-22 के बीच अलग-अलग समय पर मदरसे में पढ़ाया था। इस साल अगस्त से मोरीगांव, बारपेटा और बोंगाईगांव जिलों में तीन अन्य मदरसों को ऐसी ही मामलों में धराशायी कर दिया गया था।

पिछले महीने तीन मदरसे गिराए गए थे
मस्जिदों और मदरसों से कथित तौर पर संचालित जिहादी आतंकवादी गतिविधियों पर असम सरकार शिकंजा कसती जा रही है। अगस्त में सरकार ने तीन मदरसों पर बुलडोजर चलवा दिया था। असम प्रशासन और पुलिस ने बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े मौलवियों द्वारा संचालित और प्रबंधित कई मदरसों को ध्वस्त किया है। इन मदरसे के शिक्षकों पर आतंकी कनेक्शन का आरोप है। पुलिस ने करीब 37 लोगों को अरेस्ट किया है। 

यह भी पढ़ें
असम में यूपी-MP से बड़ी बुलडोजर क्रांति: अवैध मदरसों के बाद सोनितपुर में 330 एकड़ सरकारी जमीन से अतिक्रमण साफ
सामने आई गर्दन में अपनी नुकीले दांत गड़ाकर खून पीने वाली दुनिया की पहली फीमेल वैम्पायर

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला