असम में 'जिहादियों' के खिलाफ फूटा पब्लिक का गुस्सा, भीड़ ने मदरसे को ढहाया, आतंक की चौथी पाठशाला जमींदोज

असम के ग्वालपारा जिले में इस मदरसे के एक मौलवी जलालुद्दीन शेख की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्र विरोधी गतिविधि(anti-national activity) के लिए मदरसा कैम्पस के इस्तेमाल का खुलासा हुआ था। इस मदरसे से जुड़े दो आतंकवादी फरार हैं।

गुवाहाटी. असम में मदरसों की आड़ में चल रही जिहादी घटनाओं के खिलाफ अब स्थानीय लोगों का भी गुस्सा फूटने लगा है। यहां के ग्वालपारा जिले में एक मदरसे और उससे सटे एक रेसीडेंसियल कैम्पस को जिहादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को कथित तौर पर ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने बताया कि मटिया पुलिस थाने के अंतर्गत पखिउरा चार में स्थित मदरसे और उससे सटे आवास का कथित तौर पर दो बांग्लादेशी नागरिकों के जिहादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाने की खबर थी। हालांकि ये फरार हैं।

असम में गिराया गया यह चौथा मदरसा
इस मदरसे के एक मौलवी जलालुद्दीन शेख की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्र विरोधी गतिविधि(anti-national activity) के लिए मदरसा कैम्पस के इस्तेमाल का खुलासा हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शेख ने कथित तौर पर फरार जिहादियों को दरोगर अलगा पखिउरा चार मदरसा के शिक्षकों के रूप में नियुक्त किया था। शेख को हाल ही में उनके साथ कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया था। पूर्वोत्तर राज्य में ध्वस्त होने वाला यह चौथा मदरसा है।

Latest Videos

स्थानीय लोगों ने ही ढहा दिया मदरसा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जिहादी गतिविधियों के प्रति तीखी नाराजगी जताते हुए खुद ही मदरसा और उससे सटे आवास को गिरा दिया। पुलिस के अनुसार, फरार अमीनुल इस्लाम उर्फ ​​उस्मान उर्फ ​​मेहदी हसन और जहांगीर अलोम आतंकी संगठन अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के एक्टिव मेंबर  हैं। अधिकारी ने कहा कि दोनों ने 2020-22 के बीच अलग-अलग समय पर मदरसे में पढ़ाया था। इस साल अगस्त से मोरीगांव, बारपेटा और बोंगाईगांव जिलों में तीन अन्य मदरसों को ऐसी ही मामलों में धराशायी कर दिया गया था।

पिछले महीने तीन मदरसे गिराए गए थे
मस्जिदों और मदरसों से कथित तौर पर संचालित जिहादी आतंकवादी गतिविधियों पर असम सरकार शिकंजा कसती जा रही है। अगस्त में सरकार ने तीन मदरसों पर बुलडोजर चलवा दिया था। असम प्रशासन और पुलिस ने बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े मौलवियों द्वारा संचालित और प्रबंधित कई मदरसों को ध्वस्त किया है। इन मदरसे के शिक्षकों पर आतंकी कनेक्शन का आरोप है। पुलिस ने करीब 37 लोगों को अरेस्ट किया है। 

यह भी पढ़ें
असम में यूपी-MP से बड़ी बुलडोजर क्रांति: अवैध मदरसों के बाद सोनितपुर में 330 एकड़ सरकारी जमीन से अतिक्रमण साफ
सामने आई गर्दन में अपनी नुकीले दांत गड़ाकर खून पीने वाली दुनिया की पहली फीमेल वैम्पायर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी