लॉकडाउन के बाद भी यहां लगा लंबा जाम, घंटों खड़ी रहीं गाड़ियां, यह सब डीएम के एक आदेश के बाद हुआ

लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया। दरअसल, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए  दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील कर दिया गया है। बॉर्डर सील करने का फैसला गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने लिया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2020 6:13 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:31 AM IST

नई दिल्ली. लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया। दरअसल, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए  दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर सील करने का फैसला गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने लिया। 

गाजियाबाद से दिल्ली गए 6 कोरोना संक्रमित
इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले 6 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि, जरूरी सुविधाएं जारी रहेंगी, जैसे कि विशेष पास के जरिए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से गुजरा जा सकता है। गाजियाबाद में अब कोरोना वायरस के 35 से अधिक मामले हैं।

 

आदेश में लिखा गया है कि गाजियाबाद में 6 वयक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह सब व्यक्ति ऐसे हैं जो दिल्ली में किसी न किसी कारणों से गए हुए थे।

 

 

प्रशासन मान रहा है कि दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आवागमन करने वाले लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने ये आदेश दिए हैं।

गाजियाबाद के हॉटस्पॉट
गाजियाबाद में हॉटस्पॉट की लिस्ट में नंदग्राम निकहत मस्जिद, केडीपी ग्रैंड सवाना, राज नगर एक्सटेंशन, सेवियर पार्क सोसाइटी मोहन नगर, बी -77 / जी -5 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2, पसौंडा, ऑक्सी होमेज भोपुरा, वसुंधरा सेक्टर -2 बी, सेक्टर -6 वैशाली, कोविद -1 सीएचसी मुरादनगर, खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, मसूरी, नायपुरा लोनी, गिरनार सोसाइटी कौशाम्बी, शामिल है।

Share this article
click me!