तमिलनाडु के 4 शहरों में 19 से 30 जून तक फिर से लॉकडाउन, सरकार ने बताई यह बड़ी वजह

Published : Jun 15, 2020, 04:38 PM ISTUpdated : Jun 15, 2020, 04:50 PM IST
तमिलनाडु के 4 शहरों में 19 से 30 जून तक फिर से लॉकडाउन, सरकार ने बताई यह बड़ी वजह

सार

कोरोना महामारी के बीच तमिलनाडु के कई शहरों में फिर से 19 से 30 जून तक लॉकडाउन का फैसला किया गया है। चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरवल्लूर में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। तमिलनाडु में 1982 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।  

चेन्नई. कोरोना महामारी के बीच तमिलनाडु के कई शहरों में फिर से 19 से 30 जून तक लॉकडाउन का फैसला किया गया है। चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरवल्लूर में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। तमिलनाडु में 1982 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40698 हो चुका है। इनमें से 367 लोगों की कोरोना के कारण जान चुकी है, वहीं 22047 लोगों का इलाज किया जा चुका है।

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति

उत्तराखंड में आज कोरोना के मामले सामने आए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1836 है, जिसमें 668 सक्रिय मामले, 1135 रिकवर और 24 मौतें शामिल हैं।

आंध्र प्रदेश में कोरोना की स्थिति

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 246 नए कोरोना के पॉजिटिव मामले और 2 मौतें दर्ज हुईं। इसी के साथ पॉजिटिव मामलों और मौतों की कुल संख्या 5087 और 86 हो गई है।

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 527 है, जिसमें 182 सक्रिय मामले, 326 ठीक हो चुके मामले और 6 मौतें शामिल हैं। 

असम में कोरोना की स्थिति

असम में कोरोना के 40 नए कोरोना केस मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या अब 4158 हो गई है जिसमें 1960 ठीक और 8 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 2187 है। 

राजस्थान में कोरोना की स्थिति

राजस्थान में आज कोरोना के 78 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या अब 12,772 हो गई है और कुल 294 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 2,847 है।

PREV

Recommended Stories

मजदूरों को मिलेंगे 10 हजार, 50% वर्क फ्रॉम होम-दिल्ली सरकार का चौंकाने वाला प्लान क्यों?
New Year 2026 Strict Rules: गोवा से सबक, इस राज्य में पार्टी के लिए 19 प्वाइंट की गाइडलाइन