औरंगाबाद में 10 से 18 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन, देश में कोरोना संक्रमित मरीज 7 लाख के पार

देश में कोरोना से 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां औरंगाबाद में मरीजों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि 10 से 18 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। बता दें कि देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 15826 मरीज ठीक हुए, जबकि 420 की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6555 केस सामने आए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 6, 2020 1:07 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना से 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां औरंगाबाद में मरीजों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि 10 से 18 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। बता दें कि देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 15826 मरीज ठीक हुए, जबकि 420 की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6555 केस सामने आए हैं। 

ओडिशा में नई गाइड लाइन जारी
ओडिशा आबकारी विभाग ने कहा, 1 जुलाई से आउट स्टिल (ओएस) शराब और ENA आधारित देशी शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी गई थी। अब सरकार ने 7 जुलाई से (कंटेनमेंट जोन्स के अलावा) होम डिलीवरी के साथ दुकानों पर ENA आधारित देशी शराब और आउट स्टिल (ओएस) शराब की बिक्री को अनुमति दे दी है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमित की संख्या 1 लाख
अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 1 लाख पहुंच गई है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इनमें से लगभग 72,000 मरीज ठीक हो गए हैं। दिल्ली में ठीक होने वालों का प्रतिशत 72 हो गया है। 
-  सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में हमारे पास कुल साढ़े 15000 बेड हैं। अभी दिल्ली में 5100 मरीज हैं यानि अभी भी 10000 बेड खाली हैं। ICU बेड को बढ़ाने पर हमारा ध्यान है पहले राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 45 ICU बेड थे जो बढ़ाकर 200 ICU बेड हो गए हैं। 

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 933 मरीज
यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया, पिछले 24 घंटों में  933 नए पॉजिटिव मामले लगभग 348 लोगों को डिस्चार्ज और 24 मौतें रिपोर्ट की गईं। कुल एक्टिव केसों की संख्या 8718, कुल डिस्चार्ज 19109 और मरने वाले लोगों की कुल संख्या 809 हो गई है। उन्होंने कहा, पिछले 24 घंटों में 25918 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 8,87,997 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

बिहार में कोरोना के 276 नए केस
बिहार में आज कोरोना वायरस के 276 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,140 है। 

Share this article
click me!