केंद्र का राज्यों को संदेश- लॉकडाउन, कर्फ्यू से प्रभावित नहीं होना चाहिए वैक्सीनेशन अभियान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए जा रहे कर्फ्यू या लॉकडाउन से वैक्सीनेशन प्रोग्राम प्रभावित नहीं होना चाहिए। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना को रोकने के लिए राज्य कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगा रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए जा रहे कर्फ्यू या लॉकडाउन से वैक्सीनेशन प्रोग्राम प्रभावित नहीं होना चाहिए। 

राज्यों को लिखे पत्र में मंत्रालय की ओर से सलाह दी गई है कि कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान ना ही वैक्सीनेशन सेवा प्रभावित होनी चाहिए और ना ही इस दौरान वैक्सीनेशन के लिए जाने वाले लोगों को प्रतिबंधित किया जाएगा। 

Latest Videos

कोविड सेंटर्स में अलग हो वैक्सीनेशन की व्यवस्था
इस आदेश में कहा गया है कि कोविड अस्पतालों में वैक्सीनेशन निरंतर जारी रहना चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर की उन अस्पतालों में अलग व्यवस्था की जानी चाहिए, जहां कोरोना का इलाज चल रहा है। राज्यों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सेंटर्स में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में वैक्सीनेशन के लाभार्थी ना आएं। 

क्या है कोरोना की स्थिति?
भारत में शनिवार को कोरोना के 2,61,500 केस सामने आए। वहीं, 1500 लोगों की मौत हुई। 1,38,423 लोग ठीक हुए। अब तक देश में  1,47,88,109 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 1,28,09,643 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 18,01,316 का इलाज चल रहा है। 1,77,150 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM