जब टिकट के लिए TTE से भिड़ गई लोको पायलट की बीवी-जोरदार बहस का वीडियो वायरल

Published : Oct 20, 2025, 04:46 PM IST
गोड्डा एक्सप्रेस (15090) में लोको पायलट और महिला के बीच टिकट को लेकर बहस।

सार

गोड्डा एक्सप्रेस (15090) में एक लोको पायलट की पत्नी ने TTE से बहस की। वह बिना टिकट बच्चों के साथ, अपने अनुपस्थित पति की आरक्षित सीट पर बैठना चाहती थी। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है और महिला की आलोचना हो रही है।

हाल ही में भारतीय ट्रेनों के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें सीटों को लेकर होने वाले झगड़े भी शामिल हैं। TTE से बहस करने वाले लोग भी अक्सर दिख जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक लोको पायलट की पत्नी TTE से झगड़ रही है। यह बहस किसी और के लिए रिज़र्व सीट को लेकर हो रही है। वीडियो में दिख रही महिला लखनऊ डिवीज़न के एक लोको पायलट की पत्नी आनंदी कुमार है।

यह घटना लखनऊ के गोमती नगर से झारखंड के गोड्डा जा रही ट्रेन नंबर 15090 गोड्डा एक्सप्रेस में हुई। महिला के इस बर्ताव की वजह से सोशल मीडिया और साथ के यात्रियों ने उनकी खूब आलोचना की है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि भारतीय रेलवे ने इस घटना के लिए माफी मांगी है। वीडियो के मुताबिक, महिला अपने पति अनिल कुमार के लिए रिज़र्व सीट पर बैठने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह ट्रेन में मौजूद नहीं थे।

 

TTE ने समझाया कि टिकट उनके नाम पर बुक नहीं है, इसलिए यह सीट RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन) वाले यात्रियों को दी जानी चाहिए। इतना ही नहीं, जब TTE ने साथ में मौजूद बच्चों का टिकट दिखाने के लिए कहा, तो महिला ने बताया कि उसने उनके लिए भी टिकट नहीं लिया है। जब TTE ने कहा कि वह इस सीट पर सफर नहीं कर सकतीं, तो वह उनसे बहस करने लगीं, जैसा कि वीडियो में दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी को आया इजराइली प्रधानमंत्री का कॉल: आतंक पर जीरो टॉलरेंस से लेकर 3 बड़े मुद्दों पर बात
अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित