संसद में जोरदार हंगामा; सरकार बोली NRC लागू करने का कोई निर्णय नहीं; अधीर बोले, BJP वाले रावण की औलाद

Published : Feb 04, 2020, 12:55 PM ISTUpdated : Feb 04, 2020, 01:07 PM IST
संसद में जोरदार हंगामा; सरकार बोली NRC लागू करने का कोई निर्णय नहीं; अधीर बोले, BJP वाले रावण की औलाद

सार

लोकसभा में बजट सत्र का आज चौथा दिन है। ऐसे में संसद की दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। सांसदों की ओर से महात्मा गांधी पर बीजेपी नेता अनंत हेगड़े की ओर दिए गए बयान पर हंगामा होता रहा।

नई दिल्ली. लोकसभा में बजट सत्र का आज चौथा दिन है। ऐसे में संसद की दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले लोकसभा में पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह और चुन्नी बाल ठाकुर समेत कई पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद विपक्षी सांसदों की ओर से महात्मा गांधी पर बीजेपी नेता अनंत हेगड़े की ओर दिए गए बयान पर हंगामा होता रहा। सांसदों के शांत नहीं होने पर स्पीकर ने कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। जबकि राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। 

अधीर बोले, बीजेपी वाले रावण की औलाद

भाजपा नेता अनंत हेगड़े की महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज ये महात्मा गांधी को गाली देते हैं। ये रावण की औलाद हैं। ये लोग राम के पुजारी का अपमान कर रहे हैं। संसद की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हेगड़े की टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ। इसके चलते कार्यवाही को दोपहर तक स्थगित भी करना पड़ा। हेगड़े ने रविवार को  कहा था कि महात्मा गांधी का स्वतंत्रता आंदोलन एक नाटक था। इस पर विपक्षी सांसदों ने ‘भाजपा पार्टी, गोडसे पार्टी’ के पोस्टर लहराए। बीजेपी सांसदों के विरोध जताने पर लोकसभा अध्यक्ष ने अधीर रंजन चौधरी द्वारा दिए गए बयान को निकाल दिया है। 

दोबार शुरू हुई कार्यवाही 

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरूविपक्षी सदस्यों की ओर से लगातार हंगामा के कारण एक घंटे के लिए कार्यवाही स्थगित किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 12 बजे से कार्यवाही फिर से शुरू हुई। वहीं, राज्यसभा में हुए हंगामे पर सभापति एम वैंकेया नायडू ने कहा, यह कोई बाजार नहीं है, यह संसद है। 

एनआरसी लागू करने का कोई फैसला नहीं 

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में दिए अपने लिखित जवाब में कहा है कि अब तक केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल रजिस्टर ऑफ इंडियन सिटिजन्स (NRIC) को लागू करने के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है। 

निर्भया के दोषियों की जल्द से जल्द फांसी हो

राज्यसभा में निर्भया केस पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में 2012 में एक दिल दहलाने वाला कांड हुआ था। पूरा देश निर्भया को न्याय दिलाने को लेकर सड़क पर उतरा। लेकिन अब जो हो रहा है वो बेहद बुरा है। दोषियों को सजा सुनाए जाने के बाद भी उन्हें सजा नहीं पाई। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। 

फांसी में देरी के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निर्भया केस पर दोषियों की फांसी पर लटकाए जाने पर हुई देरी पर राज्य सरकार को दोषी माना। उन्होंने संजय सिंह के बयान के बाद कहा कि देरी के लिए राज्य सरकार दोषी है। जावड़ेकर ने कहा कि जेल अधिकारियों को दोषियों को सूचित करने की प्रक्रिया को पूरा करने में एक साल से अधिक समय लग गया, जबकि उनकी अपील को सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में खारिज कर दिया था. देरी के लिए राज्य सरकार दोषी है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला