'मिजाज रखिए टनाटन-टनाटन और नौकरी मिलेगी खटाखट-खटाखट', बिहार में राहुल और तेजस्वी ने साथ भरी हुंकार, पीएम को लेकर कही ये बात

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। बिहार के बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की ओर से संयुक्त सभा कर जनता से वोट की अपील की गई। तेजस्वी ने राहुल के चर्चित हो रहे 'खटाखट' वाले जुमले के बाद अपना ‘टनाटन’ जुमला निकाल दिया है। 

पटना। लोकसभा चुनाव में अब अंतिम सातवें चरण का मतदान 1 जून को होने हैं। ऐसे में अभी भी चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है। इसी दौर में बिहार के बख्तियारी में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की संयुक्त रैली में समर्थकों की भीड़ उमड़ी है। आरजीडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधने के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चर्चित हो रहे खटाखट-खटाखट के पैरलल अपना टनाटन-टनटन जुमला निकाल दिया है जो तेजी से सुर्खियों में आ गया है। 

जानें तेजस्वी ने मंच से क्या कहा
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार पीएम मोदी को टारगेट कर हमला बोल रहे हैं। अभी हाल ही में मुजरा शब्द को लेकर भी उन्होंने पीएम को खुला पत्र भेजकर आपत्ति जताई थी। तेजस्वी फिलहाल मोदी पर निशाना साधने से ज्यादा राहुल गांधी का ‘खटाखट-खटाखट खाते में रुपये आएंगे’ के बयान की तुलना में दिए अपने टनाटन-टनाटन वाले बयान से चर्चा में आए हैं। बिहार में मंच से भाषण देते हुए तेजस्वी ने कहा, भैया तबीयत रखिए टनाटन-टनाटन-टनाटन और देखिए खाते में रुपये आएगा खटाखट-खटाखट-खटाखट। वे यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कांग्रेस और लालटेन पर वोट गिरेगा ठकाठक-ठकाठक-ठकाठक और वीआईपी को पड़ेगा ठकाठक-ठकाठक-ठकाठक।

Latest Videos

वीडियो

 

 

राहुल गांधी का खटाखट बयान काफी चर्चा में  
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लोकसभा चुनाव के दौरान दी गई स्पीच में कहा था कि ‘8500 हजार रुपये आपके खातों में आया करेंगे खटाखट-खटाखट-खटाखट’। उनके खटाखट वाले बयान के बाद मानों कई नेताओं ने ऐसे जुमले पकड़ लिए हों। 

वीडियो

 

 

प्रियंका गांधी ने भी किया 'खटाखट' का यूज
चुनावी रैली में अपने भाषण में प्रियंका गांधी ने भी ‘खटाखटा-खटाखट-खटाखट’ का इस्तेमाल किया है। यही वजह है कि तेजस्वी यादव का भी टनाटन बयान चर्चा में आ गया है। 

 

 

पीएम मोदी पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण सुना नहीं जाता, ले-देकर वहीं मंदिर-मस्जिद, मछली-मटन, मुजरा यही सब बात करते हैं। उनके भाषण का स्तर गिर चुका है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब