rajkot Gaming zone fire: आग बुझाने को कोशिश करते रहे कर्मचारी और बढ़ती गईं लपटें, Watch Video

राजकोट में गेमिंग जोन में आग हादसे ने पूरे गुजरात के साथ देश को भी हिलाकर रख दिया है। इस हादसे ने कई घरों को तबाह कर दिया। हादसे का एक वीडियो फुटेज सामने आया है जिसमें कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

नेशनल डेस्क। गुजरात के राजकोट में हुआ दर्दनाक हादसा शायद कभी कोई भूल नहीं पाएगा। राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में लगी इस विनाशकारी आग ने 35 लोगों को मौत की नींद सुला दी जिसमें 12 बच्चे भी शामिल थे। राजकोट के गेमिंग जोन से जुड़ा वीडियो भी सामने आ चुका है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि बिल्डिंग के एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग का काम चल रहा था जिस कारण आग भड़क गई। फुटेज में कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए फायर उपकरण भी यूज करते दिखाया गया है, लेकिन इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा पा रहा था। काफी प्रयास के बाद भी आग की लपटें तेज होती जा रहीं थीं। 

वीडियो में नजर आया आग का सच
राजकोट गेमिंग जोन हादसे के कुछ वीडियो प्रकाश में आए हैं। इसमें वीडियो में दिख रहा है कि एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग के उपकरण आदि फैले हुए हैं। यहां वेल्डिंग का ही काम चल रहा था। सभा पहले एक तरफ धुंआ उठता नजर आया तो शोर मच गया। कर्मचारी दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा आग भड़क उठी है। वे छोटे उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन वह विकराल रूप लेती जा रही थी। 

Latest Videos

देखें वीडियो

संचालक सहित तीन गिरफ्तार
गुजरात गेमिंग जोन हादसे में पुलिस ने गेमिंग जोन संचालक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने इस हादसा पर शोक संवेदना प्रकट की थी। उधर, राज्य सरकार ने इस हादसा के मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये मुआवजा का ऐलान भी किया है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। पीड़ित परिजनों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सजा दी जाए। 

देखें वीडियो


Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान