2026 परिसीमन: स्टालिन ने क्यों दिया 16 बच्चे पैदा करने का आशीर्वाद?

2026 के परिसीमन पर सीएम स्टालिन ने केंद्र पर निशाना साधा। दक्षिण राज्यों को कम सीटें मिलने की आशंका पर उन्होंने व्यंग्य किया कि अब लोगों को 16 बच्चे पैदा करने का आशीर्वाद दिया जाएगा।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 21, 2024 1:05 PM IST / Updated: Oct 22 2024, 12:17 AM IST

Lok sabha delimitation 2026: लोकसभा क्षेत्र परिसीमन 2026 को लेकर दक्षिण राज्यों में असंतोष काफी व्यापक होता जा रहा है। महज पांच प्रतिशत सीटों के बढ़ने की संभावना के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए 16 बच्चे पैदा करने का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि नवदंपत्ति को तमिल क्षेत्र में 16 बच्चे पैदा करने का अब आशीर्वाद शायद दिया जाने लगेगा इसके बजाय कि वह क्वालिटी लाइफ जिएं।

जानिए एमके स्टालिन ने क्या कहा?

Latest Videos

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, राज्य सरकार द्वारा फंडेड हिंदू सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे थे। यहां 31 हिंदू जोड़ों की शादी करायी गई। मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि तमिल में नवदंपत्ति को बड़े-बुजुर्ग यह आशीर्वाद देते हैं कि वे 16 प्रकार की संपत्ति हासिल करें और एक समृद्ध जीवन व्यतीत करें। तमिल से अनुवादित आशीर्वाद का अर्थ है कि 16 प्रकार की संपत्ति अर्जित करो और समृद्ध जीवन जियो। लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसी स्थितियां पैदा कर दी है कि दक्षिण राज्यों की ओर कोई सरकारें भविष्य में ध्यान ही नहीं देंगी।

दक्षिण राज्य को परिसीमन में कम सीट आवंटन

सीएम स्टालिन ने कहा कि बीजेपी सरकार चाहती है कि दक्षिण राज्य तमिलनाडु किसी भी राजनीतिक दल के लिए भविष्य में कम महत्वपूर्ण हो जाए। 2026 में परिसीमन के बाद दक्षिणी राज्य को कम लोकसभा सीटें आवंटित की जाएंगी। ऐसे में केंद्र सरकार बनाने में दक्षिण राज्य तमिलनाडु को कोई महत्व नहीं मिलेगा।

उन्होंने आशीर्वाद समारोह में कहा कि अब तमिल में मिलने वाले आशीर्वाद को 16 प्रकार की संपत्ति की बजाय 16 बच्चे पैदा करने की स्थितियां आ गई हैं। उस आशीर्वाद का मतलब यह नहीं है कि आपको 16 बच्चे पैदा करने चाहिए लेकिन अब ऐसी स्थिति पैदा हो गई है जहां लोगों को लगता है कि उन्हें सचमुच 16 बच्चे पालने होंगे, न कि एक छोटा और समृद्ध परिवार।

तमिल भाषा पर भी इशारों में किया संवाद

तमिल भाषा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच उपजे विवाद के बीच सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि तमिल दंपतियों को अपने बच्चों के लिए सुंदर तमिल नाम रखना चाहिए। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री स्टालिन ने राज्यपाल आरएन रवि पर हर जगह हिंदी थोपने के प्रयास का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें:

Airlines को बम की 100 धमकियां, 300 Cr का नुकसान, पन्नू की एंट्री, Top 10 अपडेट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, PM मोदी से जुड़े मामले में बढ़ गई मुश्किलें
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर क्यों भड़क गए पप्पू यादव #Shorts
करवाचौथ के दिन इन जगहों पर जरूर जलाएं दीया, घर में आएगी सुख-समृद्धि । Karwa Chauth 2024
किन लोगों को टारगेट करता है लॉरेंस बिश्नोई, क्या होती डिमांड? जानिए गैंग का पूरा नेक्सस
छलनी से चांद का दीदार और जमकर मस्ती, बॉलीवुड सितारों ने ऐसे मनाया करवाचौथ । Karwa Chauth 2024