अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी बोली-' बीजेपी के गुंडे हार की डर से लाठी-डंडों से कर रहे हमला'

Published : May 06, 2024, 07:45 AM IST
Amethi lok sabha

सार

लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी के अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़े कई गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई। रविवार (5 मई) की रात को कथित तौर पर घटना को अंजाम दिया गया।

अमेठी में तोड़फोड़। लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी के अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़े कई गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई। रविवार (5 मई) की रात को कथित तौर पर घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी घायल होने की खबर है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही कांग्रेस ने हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। 

पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हादसे में स्थानीय लोगों की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और बीजेपी कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं। बीजेपी के गुंडे हार की डर से लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अमेठी की जनता पर हमला हुआ। इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं...इस घटना से पता चलता है कि भाजपा अमेठी में बुरी तरह हारने जा रही है।

 

 

कांग्रेस पार्टी ने घटना से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही, जबकि भाजपा कार्यकर्ता अपनी गुंडागर्दी करते रहे। उन्होंने कहा कि हवा बदल गई है और गाड़ियां तोड़ने से समस्या का समाधान नहीं होगा बीजेपी वालों। इस पर अमेठी पुलिस ने कहा कि गौरीगंज थाने पर प्राप्त शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, भाजपा ने अभी तक इस घटना पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ये भी पढ़ें: आज से PM मोदी ओडिशा के दो दिवसीय दौरे का करेंगे आगाज, जानें पूरा कार्यक्रम, क्या होगा खास?

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?