पहली लिस्ट में पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम के अलावा गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दमन और दीव के लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में भी प्रत्याशी उतारा गया है।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम के अलावा गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दमन और दीव के लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में भी प्रत्याशी उतारा गया है। अरुणाचल से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को प्रत्याशी बनाया गया है तो असम में पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल को मैदान में उतारा गया है।
देखिए किस जगह से किसे बनाया प्रत्याशी…
असम
जम्मू-कश्मीर
तेलंगाना
लोक सभा इलेक्शन 2024: देखें बीजेपी की पहली लिस्ट के 195 उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी की पहली लिस्ट में किस राज्य से कितने प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में सबसे अधिक यूपी में सीटों को घोषित किया गया है। पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 51 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं। यूपी में बीजेपी के साथ संजय निषाद की निषाद पार्टी, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अनुप्रिया पटेल का अपना दल के अलावा पश्चिम यूपी का प्रभावशाली राष्ट्रीय लोकदल भी है। एनडीए के सहयोगी दलों को कितनी सीटें दी जाएगी, इस पर अभी बीजेपी या सहयोगी दलों ने निर्णय नहीं लिया है।
पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश की 24, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि पार्टी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं।
यह भी पढ़ें: