
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां काफी तेज हो गई हैं। 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है। ऐसे में ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं। लोक सभा चुनाव को लेकर रैलियां और सभाएं भी की जा रही हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता थरूर तिरुवनंतपुर में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हांलाकि बड़े और चर्चित नेता होने के कारण उनके समर्थक भी काफी संख्या में हैं। हाल ही में मीडिया थरूर से पीएम मोदी का कोई विकल्प होने का सवाल पूछा था जिसपर उन्होंने कहा था जी हां, बिल्कुल पीएम नरेंद्र मोदी का विकल्प है।
चौथी बार एक ही सीट से चुनाव मैदान में
कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से तीन बार सांसद प्रत्याशी चुने जा चुके हैं। वहीं अबकी चौथी बार भी वह इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए खड़े हुए हैं। उन्होेंने इस सीट पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। थरूर ने इंडिया गठबंधन का साथ देने के साथ मोदी सरकार को इस बार जड़ से हटाने का संकल्प लेकर मतदान करने की अपील की है।
पढ़े. Video:देश के मुस्लिम युवक ने कांग्रेस के कामों को लेकर उठाए सवाल, कहा-' 70 साल के शासनकाल में क्या किया? बस पंचर का काम और...'
पीएम मोदी के विकल्प के सवाल पर थरूर का जवाब
शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी का कोई विकल्प है? ये सवाल अक्सर उठता रहता है, लेकिन ये बता दूं कि संसदीय प्रणाली में ये सवाल बहुत ही अप्रासंगिक है। लोक सभा चुनाव में हम किसी व्यक्ति को नहीं चुनते हैं। हम चुनते हैं एक पार्टी को और उसकी विचारधारा को। ऐसे में पीएम मोदी का भी विकल् प मौजूद है। पीएम मोदी का विकल्प इंडिया गठबंधन का एक ग्रुप है। यह तमाम सक्षम और योग्य नेताओं का समूह है जो आम व्यक्ति के सपनों को साकार करने और उनकी समस्याओं के प्रति अपना उत्तरदायित्व समझता है। और सबसे खास बात ये किसी प्रकार के व्यक्तिगत घमंड या अहंकार से प्रेरित नहीं हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.