
मुस्लिम युवक ने कांग्रेस की उड़ाई धज्जी। देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के पहले लोग राजनीतिक पार्टियों के बारे में अपनी-अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम युवक कांग्रेस की धज्जियां उड़ाता नजर आ रह है।
वीडियो को मेघा अपडेट नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें एक युवक किसी मीडिया न्यूज चैनल के पत्रकार को बताता है कि कांग्रेस ने अपने 70 साल के शासनकाल में मुसलमानों के लिए क्या किया है? उन्होंने बस हमें पंचर का काम और हाथों में नाई के ब्लेड दिए। आज का मुस्लिम युवा मोदी की दूरदर्शी नीतियों के तहत पढ़ना और आगे बढ़ना चाहता है। मेरी नजर में आज के वक्त में एक ही व्यक्ति बेरोजगार है और वो है राहुल गांधी उर्फ पप्पू।
मुस्लिम युवक के कांग्रेस के खिलाफ दिए गए बेरोजगारी वाले बातों ने कहीं-न-कहीं कांग्रेस की आंखे खोल दी होगी। युवक ने कहा कि मैं आज का युवा हूं और LLB की पढ़ाई की है। हालांकि, पहले के वक्त में ऐसा नहीं होता था। हमारे समुदाय के लोग सिर्फ छोटे-मोटे काम करते थे। ये सब कांग्रेस का ही किया धारा था। उन्होंने हमें बीते 70 सालों में कुछ नहीं दिया है। लेकिन आज के वक्त में पीएम मोदी के कामों की वजह से मुस्लिम युवक के एक हाथ में कुरान है तो दूसरे में लैपटॉप।
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस
देश की सबसे पुरानी पार्टी की हैसियत रखने वाली कांग्रेस पार्टी बीते दो बार हुए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाई है। उसकी स्थिति बीते 1 दशक से बहुत बुरी हो चुकी है, जिसका उदाहरण राज्यों के चुनावी परिणामों में देखने को मिला है। कांग्रेस हमेशा से मुसलमानों को अपना वोट बैंक समझती है। हालांकि, हाल के दिए गए बयान से ये वोट बैंक भी कांग्रेस के हाथों से फिसलता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: जानें श्रीलंका को कच्चाथीवु द्वीप देने के बदले भारत को क्या मिला, वाडगे बैंक पर क्या हुआ समझौता
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.