Lok Sabha election 2024 dates: पूर्वोतर राज्यों, केरल-आंध्र-तमिलनाडु-तेलंगाना सहित दक्षिण में किन तारीखों को होगा चुनाव, कब आएगा रिजल्ट

Published : Mar 16, 2024, 05:12 PM ISTUpdated : Mar 16, 2024, 06:45 PM IST
ECI

सार

Lok Sabha election 2024 dates: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर की लोकसभा सीटों सहित देश के सभी सूबों में चुनाव कराने का ऐलान हो गया है।

Lok Sabha election 2024 dates: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर की लोकसभा सीटों सहित देश के सभी सूबों में चुनाव कराने का ऐलान हो गया है। सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव शुरूआती चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हर फ़ेज में एक लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

पहले चरण में दक्षिण राज्यों व पूर्वोत्तर के इन राज्यों में चुनाव

North East राज्यों में पहले फ़ेज में पुडुचेरी की एक सीट, मिजोरम की एक लोकसभा सीट, मेघालय की दो लोकसभा सीट, मणिपुर की दो लोकसभा सीट, अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट, असम की पांच सीटों, लक्षद्वीप की एक सीट, सिक्किमकी एक सीट, तमिलनाडु की 39 सीटों, नगालैंड और अंडमान निकाबार आईलैंड की एक-एक सीट के लिए चुनाव कराए जाएंगे। यहां वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। परिणाम चार जून को पूरे देश का एक ही साथ आएगा। यहां नामिनेशन 20 मार्च से शुरू होगा और 27 मार्च को खत्म हो जाएगा। 28 मार्च को पर्चों की जांच होगी। 30 मार्च को नाम वापसी होगी।

दूसरे चरण में पूर्वोत्तर और दक्षिण के इन राज्यों में चुनाव

दूसरे चरण में असम की पांच सीटों, कर्नाटक की 20 सीटों, मणिपुर की एक सीट, त्रिपुरा की एक सीट, पश्चिम बंगाल की तीन सीटों के लिए चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए भी दूसरे चरण में चुनाव होंगे।

तीसरे चरण में पूर्वोत्तर और दक्षिण के इन राज्यों में चुनाव

थर्ड फ़ेज में असम की चार सीटों, गोवा की दो सीटें, कर्नाटक के 14 सीट, दमन दीव के दो सीट और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर चुनाव होंगे।

चौथे चरण में बंगाल, नार्थईस्ट और साउथ स्टेट्स की इन सीटों पर चुनाव

फोर्थ फ़ेज के इलेक्शन में तेलंगाना की 17 सीटें, आंध्र प्रदेश की 25 सीटें, जम्मू-कश्मीर की एक सीट, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।

पांचवें फ़ेज में दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा यहां की इन सीटों पर वोटिंग

पांचवें चरण के चुनाव में ओडिशा की पांच सीटें, जम्मू-कश्मीर की एक सीट, लद्दाख की एक सीट, पश्चिम बंगाल की सात सीटें, झारखंड की तीन सीटों पर चुनाव होंगे।

छठवें फ़ेज में गैर हिंदी प्रदेशों में यहां चुनाव

छठवें चरण में चुनाव आयोग ने बंगाल की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, झारखंड की चार सीटों सहित 57 सीटों पर चुनाव का ऐलान किया है।

सातवें चरण में इन गैर हिंदी प्रदेशों में चुनाव

सातवें चरण में पश्चिम बंगाल की नौ सीटों, ओडिशा की छह सीटों और झारखंड की तीन सीटों के अलावा देश के अन्य राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होंगी।

यह भी पढ़ें:

लोकसभा चुनावों में बैंक अधिकारी रखेंगे आपके खातों पर नजर, अगर संदिग्ध ट्रांजैक्शन हुआ तो दरवाजे पर आएगी फोर्स

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें