Lok Sabha Election 2024: डीएमके ने जारी की पहली लिस्ट, 20 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। तमिलनाडु में डीएमक ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में डीएमके ने 20 नाम फाइनल कर दिए है।   

चेन्नई। तमिलनाडु में चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव 2024 में तमिलनाडु की डीएमके ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें डीएमके ने 20 नाम घोषित कर दिए हैं। तमिलनाडु में डीएमक ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में डीएमके ने 20 नाम फाइनल कर दिए है। इसके साथ ही पार्टी ने अपना 64 पेजों का मैनिफेस्टो भी जारी कर दिया है। डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन ने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है।

ये है कैं डिडेट की लिस्ट

Latest Videos

  1. उत्तरी चेन्नई- डॉ. कलानिधि वीरासामी 
  2. दक्षिण चेन्नई- तमिलची थंगापांडियन 
  3. सेंट्रल चेन्नई- दयानिधि मारन 
  4. श्रीपेरुम्बुदूर- डॉ.टीआर बालू
  5. अराक्कोनम- जगत्राचगन 
  6. धर्मपुरी- ए.मणि 
  7. वेल्लोर- कथिर आनंद 
  8. तिरुवन्नामलाई- सीएन अन्नादुराई 
  9. अरणी- धरणीवेन्धन 
  10. कल्लाकुरिची- मलयारासन
  11. सेलम- सेल्वगणपति 
  12. इरोड- केई प्रकाश 
  13. नीलगिरी- ए. राजा
  14. कोयंबटूर- गणपति राजकुमार 
  15. पेरम्बलुर- अरुण नेहरू
  16. थेनी- थंगा तमिलसेल्वन 
  17. थूथुकुडी- कनिमोझी
  18. तेनकासी- डॉ. रानी श्रीकुमार 
  19. पोलाची- ईश्वरसामी
  20. तंजावुर- मुरासोली

पढ़ें लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बीजेपी को लगा झटका, झारखंड विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने पार्टी से तोड़ा नाता, थामा कांग्रेस का हाथ

डीएम के मैनिफेस्टो में देखें क्या वादे

इससे पहले लोक सभा चुनाव को लेकर तमिलनाडु में सीट बंटवारे को लेकर डीएमके ने तमिलनाडु कांग्रेस को नौ सीटें , पुड्डूचेरी में एक सीट दी है। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 

 कांग्रेस सांसद केसी  वेणुगोपाल ने इस बारे में साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस 9 सीटों पर और पुड्डुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटों पर कांग्रेस डीएमके और बाकी गठबंधन दलों का समर्थन करेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025