लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। तमिलनाडु में डीएमक ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में डीएमके ने 20 नाम फाइनल कर दिए है।
चेन्नई। तमिलनाडु में चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव 2024 में तमिलनाडु की डीएमके ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें डीएमके ने 20 नाम घोषित कर दिए हैं। तमिलनाडु में डीएमक ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में डीएमके ने 20 नाम फाइनल कर दिए है। इसके साथ ही पार्टी ने अपना 64 पेजों का मैनिफेस्टो भी जारी कर दिया है। डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन ने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है।
ये है कैं डिडेट की लिस्ट
डीएम के मैनिफेस्टो में देखें क्या वादे
इससे पहले लोक सभा चुनाव को लेकर तमिलनाडु में सीट बंटवारे को लेकर डीएमके ने तमिलनाडु कांग्रेस को नौ सीटें , पुड्डूचेरी में एक सीट दी है। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने इस बारे में साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस 9 सीटों पर और पुड्डुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटों पर कांग्रेस डीएमके और बाकी गठबंधन दलों का समर्थन करेंगे।