लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसे लेकर कई दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के लिए भी कहा गया है।
नेशनल डेस्क। देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ सभी प्रशासनिक अफसरों को भी तैयारी के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को व्यापक स्तर पर इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान बनाने के लिए कहा गया है। इसके लिए जिले के एसपी/एसएसपी और सेक्टर अधिकारियों से कॉर्डिनेट करने को कहा गया है।
संवेदनशील बूथों के लिए विशेष प्लानिंग के निर्देश
जिला निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को चुनाव कराने के लिए निर्धारित रूट प्लान के साथ कम्यूनिकेशन प्लान भी तैयार करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। चुनाव को लेकर की गई तैयारियों के प्लान की पर्यवेक्षक की ओर से जांच की जाएगी। इसके साथ ही क्रिटिकल यानि संवेदनशील पोलिंग बूथों को पहले से चिह्नित कर लिए जाएं और वहां व्यापक प्लानिंग के साथ चुनाव कराया जाए ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न आए।
चुनाव ने आज जारी किया इलेक्शन प्लान
चुनाव आयोग ने इलेक्शन प्लान आज दोपहर में जारी कर दिया है। 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो जाएगी। इसे तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव 7 चरणों में कराया जाना है। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का 7 मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवे चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और सातवं चरण का 1 जून को चुनाव घोषित हुआ है। इसके साथ ही चुनाव परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा।
इलेक्शन की घोषणा के साथ चुनाव आचार संहिता लागू
इलेक्शन की घोषणा के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। ऐसे में प्रत्याशियों को अब चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का पालन करना जरूरी होगा।