दक्षिण राज्यों में कितनी सफल होगी बीजेपी, पूर्वोत्तर में क्या होगा हाल, एग्जिट पोल रिजल्ट्स में बड़ा दावा...

दक्षिण राज्यों के एग्जिट पोल रिजल्ट एनडीए और बीजेपी के लिए काफी उत्साह बढ़ाने वाले हैं। दक्षिण राज्यों से बीजेपी का सूखा खत्म होता दिख रहा है।

Exit Poll results of South Indian states: लोकसभा चुनाव 2024 के सभी सातों चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। एग्जिट पोल के अधिकतर सर्वे रिजल्ट में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के दावे किए जा रहे हैं। दक्षिण राज्यों के एग्जिट पोल रिजल्ट एनडीए और बीजेपी के लिए काफी उत्साह बढ़ाने वाले हैं। दक्षिण राज्यों से बीजेपी का सूखा खत्म होता दिख रहा है।

कर्नाटक में एनडीए को 20-25 सीटों का अनुमान

Latest Videos

एग्जिट पोल रिजल्ट्स के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर कर्नाटक में लोकसभा की अधिकतर सीटें जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है। अधिकतर एग्जिट पोल्स में भाजपा व सहयोगी दल को 20 से 25 सीटें मिलने के आसार हैं। कांग्रेस व सहयोगी को 3 से 8 सीटें जीतने की उम्मीद जताई जा रही है। कर्नाटक में 28 लोकसभा की सीटें हैं।

तेलंगाना में कांटे की टक्कर

तेलंगाना में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे का टक्कर दिखता नजर आ रहा है। एग्जिट पोल रिजल्ट्स के अनुसार, बीजेपी को कम से कम 7 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को यहां 7-12 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया गठबंधन को भी 4 से 7 सीटें मिल सकती हैं तो अन्य को 01 से 5 सीटें मिल सकती हैं। तेलंगाना में 17 लोकसभा की सीटें हैं।

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर को तगड़ा झटका

आंध्र प्रदेश में एनडीए को सबसे अधिक सीट मिलने का दावा किया जा रहा है। एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी-टीडीपी-जनसेना गठबंधन को 10 से 25 सीटें मिल सकती हैं। वाईएसआर कांग्रेस को शून्य से 13 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस या इंडिया गठबंधन को एक भी सीट पर जीत नहीं मिलने का दावा किया गया है।

तमिलनाडु में इंडिया की एकतरफा जीत

तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को सबसे बड़ी सफलता का अनुमान लगाया गया है। इंडिया गठबंधन को 33 से 39 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है। बीजेपी को 1 से 7 सीटों पर जीत का अनुमान एग्जिट पोल रिजल्ट में लगाया गया है। माना जा रहा है कि अन्नाद्रमुक को भी एक सीट मिल सकती है। पुडुचेरी की एकमात्र सीट कांग्रेस के खाते में एग्जिट पोल के अनुसार जा सकता है तो अंडमान निकोबार की एकमात्र सीट एनडीए के खाते में जाता दिखाया गया है।

केरल में भी एनडीए को राहत

केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं। इसमें कांग्रेस और लेफ्ट को सभी सीटों पर जीत मिली थीं। लेकिन इस बार के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को एक से दो सीटें मिलती दिख रही है। यूडीएफ यहां 13 से 18 सीटें जीतती दिख रही हैं। एलडीएफ को यहां 5 सीटें मिलने का अनुमाना लगाया जा रहा है।

पूर्वोत्तर में एनडीए को बढ़त की उम्मीद

एग्जिट पोल के रिजल्ट में पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में अधिकतर सीटें एनडीए को मिलने का दावा किया गया है। एग्जिट पोल रिजल्ट्स के आंकड़े बता रहे कि एनडीए को कम से कम 16 सीटों से 21 सीटें मिलेंगी। जबकि इंडिया को 3-7 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 1 या दो सीटें मिलने का अनुमान है। नार्थ-ईस्ट के सात राज्यों में 25 लोकसभा की सीटें हैं।

नोट-यह एग्जिट पोल रिजल्ट इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया, एबीपी-सी वोटर्स, न्यूज 24-टुडेज-चाणक्या, जन की बात, रिपब्लिक भारत-मैट्रिज के आंकड़ों पर आधारित है।

यह भी पढ़ें:

LS Election 2024 exit Polls: हिंदीपट्टी में फिर चली बीजेपी की बयार, मोदी के आगे सभी मुद्दे फेल, बिहार-राजस्थान में थोड़ा नुकसान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना