Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: 350 के पार NDA, फिर से आएगी मोदी सरकार, विपक्ष की उम्मीदों पर फिरा पानी

Published : Jun 01, 2024, 06:43 PM ISTUpdated : Jun 02, 2024, 07:36 AM IST
Lok Sabha Election 2024 Exit Polls

सार

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को संपन्न हुआ। सात चरणों में हुई वोटिंग के साथ ही एग्जिट पोल आ गए हैं। इनमें NDA को 350 से अधिक सीटें मिलती बताई गई है। वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA 150 के करीब तक सिमट सकता है।

Lok Sabha election 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को संपन्न हुआ। सात चरणों में हुई वोटिंग के साथ ही एग्जिट पोल आ गए हैं। विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराए गए पोल में एनडीए को 350 से अधिक सीटें मिलती दिख रहीं है। ऐसा हुआ तो फिर से और मजबूत होकर मोदी सरकार आएगी। दूसरी ओर विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को जबर्दस्त झटका लगता दिख रहा है। अधिकतर एग्जिट पोल में INDIA को 150 के करीब सीट मिलती बताई गई है।

देशभर में सात चरणों में कराए गए लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे। सभी फेज की वोटिंग हो जाने के बाद सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। भारत में लोकसभा के चुनाव 543 सीटों पर होते हैं। बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत है। 

लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल

एग्जिट पोल एजेंसीNDAINDIAOthers
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया361-401131-1668-20
एबीपी-सी वोटर्स 353-383152-1824-12
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य40010736
जन की बात362-392141-16110-20
इंडिया टीवी-CNX371-401109-13928-38
टाइम्स नाउ-ईटीजी35815233
टीवी 9-पोलस्ट्रैट34616235
रिपब्लिक टीवी-P MARQ35915430
इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स 37112547
न्यूज नेशन342-378153-16921-23
न्यूज 18355-370125-14042-52

 

हिंदी पट्टी में क्या है एग्जिट पोल का दावा

एग्जिट पोल में हिंदी पट्टी ने बीजेपी को जमकर वोट किया है। हिंदी बेल्ट में पीएम मोदी और बीजेपी का जादू बरकरार दिख रहा है। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली सहित उत्तर भारतीय राज्यों में इंडिया गठबंधन की एकता को बीजेपी ने सेंध लगा दी है। पढ़िए पूरी हिंदीपट्टी वाले राज्यों का एग्जिट पोल रिजल्ट

दक्षिण और पूर्वोत्तर में किसका चला जादू

एग्जिट पोल के अधिकतर सर्वे रिजल्ट में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के दावे किए जा रहे हैं। दक्षिण राज्यों के एग्जिट पोल रिजल्ट एनडीए और बीजेपी के लिए काफी उत्साह बढ़ाने वाले हैं। दक्षिण राज्यों से बीजेपी का सूखा खत्म होता दिख रहा है। पूर्वोत्तर में भी एनडीए के लिए काफी उत्साहजनक परिणाम वाला अनुमान है। पढ़िए पूर्वोत्तर और दक्षिण राज्यों के एग्जिट पोल के बारे में…

इन सात राज्यों में जानिए कौन खाता भी न खोल पाया

एग्जिट पोल के अनुसार मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बड़ा झटका लगने जा रहा है। जो पार्टी अपने नेता के लिए पीएम की कुर्सी के सपने देख रही थी, संभावना है कि वह 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 0 पर आउट हो जाए। एग्जिट पोल में 7 राज्यों में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है। पूरा डिटेल में पढ़िए…

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे