अरविंद केजरीवाल का वजन 7 किलो घटा नहीं बल्कि एक किलो बढ़ा...ईडी ने कोर्ट में किया दावा

Published : Jun 01, 2024, 03:59 PM IST
Arvind Kejriwal Rahul Gandhi

सार

ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू ने दलीलें दी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी सुनवाई के दौरान ऑनलाइन जुड़े रहे। केजरीवाल की ओर से एन हरिहरन ने अपनी बातें रखी।

Arvind Kejriwal health: अरविंद केजरीवाल के हेल्थ को लेकर एक बार फिर ईडी ने दावा किया है। ईडी ने कोर्ट में यह दावा किया है कि केजरीवाल का वजन घटा नहीं है। वजन घटने वाली उनकी रिपोर्ट फेक है। अरविंद केजरीवाल का वजन करीब एक किलो बढ़ा है। ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू ने दलीलें दी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी सुनवाई के दौरान ऑनलाइन जुड़े रहे। केजरीवाल की ओर से एन हरिहरन ने अपनी बातें रखी।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति केस में कथित मनी लॉन्ड्रिंग में ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रखी हुई है। कोर्ट ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल को प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी। केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना है। लेकिन इसके पहले ही अरविंद केजरीवाल ने हेल्थ रिपोर्ट कोर्ट में साझा करते हुए एक सप्ताह अपनी जमानत एक्टेंड करने की मांग की थी।

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान

ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत केवल चुानाव प्रचार के लिए थी। उनको 2 जून को सरेंडर करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहीं भी यह नहीं कहा कि केजरीवाल अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग को लेकर याचिका दायर कर सकते हैं। राजू ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका को स्वीकार करने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में वह जमानत एक्सटेंड करने की मांग किए हैं लेकिन रजिस्ट्रार ने उसे अभी सूचीबद्ध नहीं किया है। उन्होंने इस तथ्य को छिपाया है।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर केवल सुप्रीम कोर्ट ही कोई आदेश-निर्देश दे सकता है। मेहता ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल का वजन एक किलो बढ़ा है न कि उनका वजन 7 किलोग्राम घटा है। अगर उनको दिक्कत है तो वह रैलियां क्यों कर रहे हैं, प्रचार क्यों कर रहे हैं, उनको मेडिकल टेस्ट कराना चाहिए।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप