I-N-D-I-A का मतलब नहीं समझा पाए विपक्ष के बड़े-बड़े नेता, हरभजन सिंह और प्रमोद तिवारी बनाते रहे भूमिका

विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने मोर्चे का नाम INDIA तो रख लिया, लेकिन उन दलों के सांसदों को ही इसका मतलब नहीं पता। INDIA का फुल फॉर्म पूछने पर कई नेता बगलें झांकने लगें।

Vivek Kumar | Published : Jul 22, 2023 5:32 AM IST / Updated: Jul 22 2023, 11:13 AM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA का सामना करने के लिए विपक्षी दलों ने मोर्चा बनाया है। इसे INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) नाम दिया गया है। विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने मोर्चे का नाम INDIA तो रख लिया, लेकिन उन दलों के सांसदों को ही इसका मतलब नहीं पता। एक पत्रकार ने जब सांसदों से INDIA का फुल फॉर्म पूछा तो वे बगलें झांकने लगें। कुछ तो इस बात के लिए गुस्सा भी हो गए।

समाजवादी पार्टी के सांसद एस.टी. हसन से जब INDIA का फुल फॉर्म पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आप मेरी परीक्षा तो ले नहीं रहे हैं। आपको भी मालूम है मुझे भी मालूम है। इसी सवाल पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "मुझे अच्छी तरह मालूम है, पहले वो बताएं कि बीजेपी फुल फॉर्म क्या है।" कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "आप बच्चा समझ रहे हैं क्या? चलिए, निकलिए। मैं फिजिक्स में MSc, PhD करके आया हूं, मैं आपकी तरह नहीं आया हूं। ये बच्चों का खेल नहीं है। आप पार्लियामेंट में आते हैं।

हरभजन सिंह बोले-  INDIA मतलब टीम इंडिया

पत्रकार ने आप नेता और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से INDIA का फुल फॉर्म पूछा तो उन्होंने कहा, "INDIA का नाम आपने सामने रखा हुआ है तो टीम इंडिया मतलब भारत। भारत के लिए टीम इंडिया बन रही है। सीपीआई सांसद विनय विश्वम ने कहा, "INDIA इज इंडिया, बीजेपी INDIA से डरी हुई है। कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने कहा, " सांसदों को पता है, लोगों को पता है, हर हिन्दुस्तानी के दिल में हिन्दुस्तान बसता है।"

Read more Articles on
Share this article
click me!