प. बंगाल के मालदा में मणिपुर जैसी घटनाः भीड़ देखती रही 2 महिलाओं का चीरहरण, दोनों को किया निर्वस्त्र-देखें VIDEO

Published : Jul 22, 2023, 10:25 AM ISTUpdated : Jul 22, 2023, 04:49 PM IST
West Bangal Crime

सार

पश्चिम बंगाल के मालदा में भीड़ ने दो महिलाओं की पिटाई की। कपड़े फाड़कर दोनों को नग्न कर दिया गया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। यह भयावह घटना मालदा के पाकुआहाट इलाके में हुई।

कोलकाता। मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का वीडियो (Manipur video) सामने आने के बाद देश में गुस्सा है। विपक्षी दल सरकार से इस मामले में जवाब मांग रहे हैं। इसी बीच दूसरे राज्यों में भी ऐसी घटनाएं होने की जानकारी सामने आ रही हैं।

पश्चिम बंगाल के मालदा में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने की घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो इतना वीभत्स है कि हम इसे दिखा नहीं सकते। भीड़ द्वारा महिलाओं की पिटाई की गई। इस दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए गए। यह भयावह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के पाकुआहाट इलाके में हुई। यहां प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगता है।

 

 

चोरी के शक में दोनों महिलाओं की हुई पिटाई

घटना के वक्त इलाके में काफी भीड़भाड़ थी। इसी दौरान लोगों ने बाजार में चोरी के शक में दो महिलाओं को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की। खबरों के मुताबिक, जिन दोनों महिलाओं पर हमला हुआ, वे मणिकाचक की रहने वाली थीं। हालांकि, अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इस बीच यह भी सवाल उठा है कि मौके पर पुलिस क्यों नहीं आई और अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

मणिपुर की घटना से मचा है बवाल

इससे पहले मणिपुर में 2 आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर जुलूस निकालने की घटना से देश को बड़ा झटका लगा था। इससे जुड़ा एक वीडियो जारी हुआ है, जिसने काफी बवाल मचा दिया है। देशभर में इसका कड़ा विरोध हो रहा है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक महिला को नग्न कर दिया था और उसके साथ मारपीट की थी।

यह भी पढ़ें- Manipur video: जिन दो महिलाओं को नग्न घुमाया गया उसमें से एक के पति ने लड़ी थी कारगिल की लड़ाई, बोले- देश की रक्षा की, पत्नी को बचा न सका

महिला ने शिकायत की कि हावड़ा जिले के पंचाला इलाके में तृणमूल पार्टी के 40 सदस्यों ने उस पर हमला किया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल पार्टी के सदस्यों ने उसके कपड़े फाड़ दिए, उसे नग्न कर दिया और पूरे गांव में जुलूस निकाला।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा के बारे में बताते-बताते रो पड़ी बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी-देखें VIDEO

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS