
अमित शाह। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह ने गठबंधन को लेकर जवाब दिया। उन्होंने बुधवार (20 मार्च) को नई दिल्ली में News18 के राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन में कहा कि ओडिशा में बीजू जनता दल (BJD) के साथ संभावित गठबंधन पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस साल ओडिशा में अपनी संख्या बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि हमें अभी तक नहीं पता कि हमारा गठबंधन (BJD के साथ) होगा या नहीं। अगर हम ऐसा करते हैं, तो हम सहयोगी के रूप में काम करेंगे और अगर हम नहीं करते हैं, तो हम अकेले सरकार बनाने के लिए लड़ेंगे। इससे जुड़ा सारा फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा ही लिया जाएगा। वहीं होम मिनिस्टर ने दावा किया कि ओडिशा के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत प्यार करते हैं। इस बार वहां (ओडिशा) हमारी कई सीटें होंगी।
ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में 13, 20, 25 मई और 1 जून को होंगे। यहां 21 लोकसभा सीटें और 147 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसमें बीजेडी, बीजेपी और कांग्रेस प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के रूप में शामिल हैं। ओडिशा में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बीजेपी ने 8 और बीजेडी ने 12 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।
वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेडी ने 112 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की और बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत हासिल की थी। अमित शाह के तरफ से ओडिशा के संबंध में बयान ऐसे वक्त में आया है, जब दोनों पार्टियों के बीच संभावित गठबंधन की अटकलें तेज हो गई है। बीजेडी ऐसी पार्टी, जो अक्सर संसद में प्रमुख विधेयकों पर बीजेपी का सहयोग करते रहे हैं।
बिहार की राजनीति पर खुल कर बोले अमित शाह
गृह मंत्री ने बिहार की राजनीति पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने सहयोगियों से अधिक सीटों के साथ बड़े भाई के रूप में चुनाव लड़ेगी। बीते सोमवार को ही NDA ने बिहार में पांच-दलीय गठबंधन की सीट-बंटवारे की व्यवस्था की घोषणा की। वहीं बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से सात चरणों में मतदान होगा। बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव की तरह ही 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं उसकी प्रमुख सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) 16 सीटों पर लड़ेगी, जो 2019 से एक कम है। ये पहली बार है कि भाजपा जदयू से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
अमित शाह ने बंगाल में बेहतर प्रदर्शन का किया दावा
गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन करने का दावा किया। गृह मंत्री ने कहा कि इस साल बीजेपी 42 लोकसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 25 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। शाह ने कहा कि पार्टी बंगाल में 2019 लोकसभा चुनाव से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। हमने 2017 के बाद से बंगाल में विधानसभा चुनावों और लोकसभा दोनों में अपनी ताकत बढ़ाई है।हम बंगाल में प्रमुख विपक्ष बन गए और लोकसभा में हमारी सीटें दो से बढ़कर 18 हो गईं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस चुनाव में हमें 25 से अधिक सीटें मिलेंगी।
शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर केंद्र सरकार की योजनाओं को बंगाल में गरीबों तक नहीं पहुंचने देने और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की अनुमति देने का आरोप लगाया। देखिए एक महिला सीएम के राज में संदेशखाली में महिलाओं के साथ क्या हुआ। TMC के लोगों ने ही महिलाओं पर हमला किया. उन्हें शर्म आनी चाहिए. मैं बंगाल की महिलाओं से आग्रह करता हूं कि वे (भाजपा को वोट देकर) ममता बनर्जी को सबक सिखाएं।
ये भी पढ़ें: ISIS इंडिया का चीफ हारिस फारूकी साथी संग गिरफ्तार, असम में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.