ISIS इंडिया का चीफ हारिस फारूकी साथी संग गिरफ्तार, असम में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

ISIS इंडिया का चीफ हारिस फारूकी को असम में एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। फारूकी के साथ उसका एक साथी भी शिकंजे में है।

 

नेशनल डेस्क। आईएसआईएस (ISIS) इंडिया का चीफ हारिस फारूकी असम के धुबरी जिले में एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है। एसटीएफ ने उसे एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि फारूकी और उसका साथी अनुराग सिंह बांग्लादेश की सीमा पार कर असम के धुबरी में प्रवेश कर लिया था। दोनों वहां से कहीं आगे निकलते इससे पहले ही एसटीएफ ने अपनी इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के मुताबिक आईएसआईएस इंडिया चीफ को घेरकर दबोच लिया। 

एसटीएफ गुवाहाटी ऑफिस लाए गए
एसटीएफ पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी असम में धर्मशाला के धुबरी इलाके में पकड़े गए। दोनों से पूछताछ करने के साथ उन्हें एसटीएफ गुवाहाटी दफ्तर लेकर आया गया है। बताया जा रहा है कि हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुकी उत्तराखंड के देहरादून स्थित चकराता इलाके का निवासी है। यह भारत में इस्लामिक स्टेट का प्रमुख है। जबकि उसके साथ पकड़ा गया साथी अनुराग हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। अनुराग ने धर्म परिवर्तन कर लिया था। उसने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना बदलकर रेहान रख लिया था। उसकी पत्नी बांग्लादेश की निवासी है। असम एसटीएफ का दावा है कि दोनों आरोपी भारत में ISIS के ट्रेंड और एक्टिव मेंबर हैं।

Latest Videos

पढ़ें UP ATS ने ISI एजेंट को गिरफ्तार किया, मास्को में भारतीय दूतावास में करता था काम

टेरर फंडिंग को आगे बढ़ाने वाले सक्रिय सदस्य
एसटीएफ ने बताया है कि हारिस और अनुराग दोनों आईएसआईएस के ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने टेरर फंडिंग और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के षड्यंत्र को अंजाम दिया था। भारत के कई इलाकों में रहकर आईईडी की। दोनों के खिलाफ एनआईए, दिल्ली और एटीएस लखनऊ में कई सारे मामले लंबित है। पुलिस ने यह भी कहा है कि दोनों आरोपियों को आगे की जांच के लिए एसटीएफ ने एनआईए को सौंप दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Asianetnews Hindi is live! महाकुंभ
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: संगम घाट का नजारा देख कुंभ से पहले का।
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात