हाल ही में इंडिया टीवी-CNX ने लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल को लेकर एक सर्वे किया है।आपको बता दें कि इंडिया टीवी-CNX ने पश्चिम बंगाल के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों में 5 से 23 फरवरी के बीच ओपिनियन पोल कराया गया था।
लोकसभा चुनाव 2024। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश में गहमागहमी बढ़ चुकी है। इस बार पीएम मोदी की बीजेपी सरकार का इरादा है कि वो देश भर में 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करें। हालांकि, कई राज्यों में बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें से बंगाल एक राज्य है, जहां पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का राज है।
वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के पहले जनता का मूड जानने के लिए देश के कई बड़े टीवी चैनल ओपिनियन पोल कर रहे हैं, जिसका नतीजा एक आकंड़ा पेश करता है, जिससे ये आइडिया मिल जाता है कि चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा कितना भारी रहेगा?
हाल ही में इंडिया टीवी-CNX ने लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल को लेकर एक सर्वे किया है।आपको बता दें कि इंडिया टीवी-CNX ने पश्चिम बंगाल के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों में 5 से 23 फरवरी के बीच ओपिनियन पोल कराया गया था। इंडिया टीवी-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर अभी चुनाव हों तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 20 सीटें जीत सकती है, जबकि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) 21 सीटों पर कब्जा कर सकती है। ओपिनियन पोल के अनुमानों में TMC 21 सीटों के साथ सबसे आगे है, बीजेपी 20 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है और शेष एक सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है।
बीजेपी को बंगाल में मिल सकती है बढ़त!
इंडिया टीवी-CNX के सर्वेक्षण के मुताबिक बंगाल में वाम मोर्चे को कोई सीट नहीं मिल सकती है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी ने 18 और कांग्रेस ने दो सीटें जीती थीं। हालांकि, इस बार इस बार TMC को 1 सीट का नुकसान होता दिख रहा है, जबकि बीजेपी को 2 सीटों की बढ़त मिलते दिखाई पड़ रही है।
वहीं कांग्रेस को 1 सीट से हाथ धोना पड़ सकता है। ओपिनियन पोल के मुताबिक वोटिंग प्रतिशत के हिसाब से इस बार TMC को 44.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वाम मोर्चा को 5.68 फीसदी और कांग्रेस को 3.62 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने के आसार है। अन्य में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा समेत कुछ छोटे दल और निर्दलीय पार्टी शामिल हैं।
जानें किस क्षेत्र से बीजेपी और TMC जीत सकती है
इंडिया टीवी-CNX के ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक आठ सीटों वाले उत्तरी बंगाल में बीजेपी छह और तृणमूल कांग्रेस दो सीटें जीत सकती है। बारह सीटों वाले दक्षिण पूर्व बंगाल में तृणमूल कांग्रेस आठ, बीजेपी तीन और कांग्रेस एक सीट जीत सकती है। पांच सीटों वाले ग्रेटर कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस चार सीटें और बीजेपी एक सीट जीत सकती है।17 सीटों वाले दक्षिण पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दस और तृणमूल कांग्रेस को सात सीटों पर जीत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पहले मायावती पर मेहरबान मोदी सरकार, भतीजा आकाश आनंद को गृह मंत्रालय ने दी 'Y' श्रेणी की सिक्योरिटी