बुरे फंसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश! नितिन गडकरी ने इस वजह से भेजा कानूनी नोटिस, जानें पूरी बात

Published : Mar 02, 2024, 06:33 AM IST
NITIN

सार

कांग्रेस नेता को भेजे गए नोटिस के मुताबिक उन्होंने शेयर किए गए वीडियो में नितिन गडकरी के इंटरव्यू को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

नितिन गडकरी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजा है। कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर नितिन गडकरी के बारे में कथित अपमानजनक कंटेंट शेयर किए जाने के लिए कानूनी नोटिस का सामना करना पड़ा है। नितिन गडकरी के वकील बालेंदु शेखर ने कहा कि नितिन गडकरी ये देखकर हैरान रह गए कि एक समाचार पोर्टल के साथ उनके साक्षात्कार से 19 सेकंड लंबी वीडियो क्लिप हटा ली गई। उनके वकील ने कहा कि क्लिप में उनके शब्दों का संदर्भ और अर्थ छिपा हुआ है।

कांग्रेस नेता को भेजे गए नोटिस के मुताबिक उन्होंने शेयर किए गए वीडियो में नितिन गडकरी के इंटरव्यू को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उनके वकील ने कांग्रेस नेताओं पर भ्रम, सनसनी और बदनामी पैदा करने के इरादे से भयावह काम को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उनके वकील ने नोटिस में लिखा कि उक्त भयावह काम को आगे बढ़ाते हुए मेरे मुवक्किल से जुड़े इंटरव्यू को भी तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है। नितिन गडकरी के वकील ने कहा कि यह क्लिप भारतीय जनता पार्टी के भीतर दरार पैदा करने का एक प्रयास था।

क्या है नितिन गडकरी के वीडियो की सच्चाई?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ दिन पहले द लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू दिया था। उसी इंटरव्यू से ली गई एक क्लिप को कांग्रेस ने एक्स पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन पर लिखा है कि मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आज गांव, मजदूर और किसान दुखी है। गांव में अच्छी सड़कें नहीं हैं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं है, अच्छे अस्पताल नहीं हैं, अच्छे स्कूल नहीं हैं।

 

 

इस कैप्शन पर आधारित वीडियो को लेकर नितिन गडकरी ने कांग्रेस नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। इस पर नितिन गडकरी के वकील ने कहा कि कांग्रेस के दो सबसे प्रभावशाली नेता खड़गे और रमेश उस टिप्पणी के संदर्भ से अवगत थे, जिसमें वह देश में विकास लाने में नरेंद्र मोदी सरकार के प्रयासों को उजागर करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिंदी कैप्शन वाला वीडियो नितिन गडकरी की प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए पोस्ट किया गया था।

 

 

नितिन गडकरी ने कांग्रेस से की मांग

नितिन गडकरी के वकील ने कहा कि 1 मार्च, 2024 को सुबह 9:36 बजे कांग्रेस पार्टी के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए कंटेंटे को देखकर और सुनकर मेरे क्लाइंट हैरान रह गए। मेरे क्लाइंट के इंटरव्यू को प्रासंगिक इरादे से छिपाकर कुछ सेकंड की ऑडियो और विजुअल क्लिपिंग की गई। इस पर नितिन गडकरी ने कांग्रेस से एक्स से वीडियो हटाने और तीन दिन के अंदर लिखित माफी मांगने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पहले मायावती पर मेहरबान मोदी सरकार, भतीजा आकाश आनंद को गृह मंत्रालय ने दी 'Y' श्रेणी की सिक्योरिटी

PREV

Recommended Stories

PM मोदी को आया इजराइली प्रधानमंत्री का कॉल: आतंक पर जीरो टॉलरेंस से लेकर 3 बड़े मुद्दों पर बात
अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित