लोकसभा चुनाव 2024: मुंबई में जुटे INDIA के नेता, सीट शेयरिंग पर होगी बात

मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में आज से विपक्षी मोर्चे INDIA की तीसरी बैठक होने वाली है। इसमें सीट-शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही अध्यक्ष और संयोजक के नामों का ऐलान हो सकता है।

 

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA (National Democratic Alliance) को चुनौती देने के लिए बने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) के नेताओं की बैठक आज से मुंबई में शुरू होगी। इसके लिए विपक्षी दलों के नेता पहुंच गए हैं। बैठक में सीट शेयरिंग पर बात होगी।

मुंबई में INDIA की तीसरी बैठक हो रही है। इससे पहले पटना और बेंगलुरु में बैठक हुई है। बैठक की मेजबानी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन द्वारा की जा रही है। आज से शुरू होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में विपक्षी दलों के नेता अगले आम चुनावों के लिए योजना को बनाएंगे और सीट-शेयरिंग के फॉर्मूले पर बात करेंगे। बैठक के दौरान विपक्षी गुट द्वारा अपना लोगो जारी किया जा सकता है। बैठक का आयोजन मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में किया जा रहा है। इसमें 28 दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Latest Videos

खड़गे बनाए जा सकते हैं इंडिया ब्लॉक के अध्यक्ष

सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वहीं, संयोजक पद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में से किसी एक को मिल सकता है।

संजय निरुपम बोले- सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल को बनते देखना चाहते हैं पीएम
INDIA की बैठक पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि भारत की राजनीति बदल रही है। विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं। वे इतने शक्तिशाली हैं कि बीजेपी सरकार को हटा देंगे। मुंबई की बैठक में एजेंडा तय किया जाएगा और समन्वय समिति की भी घोषणा की जाएगी। पीएम पद के उम्मीदवार के सवाल पर निरुपम ने कहा, "सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें। चुनाव में जीत के बाद विपक्ष के सभी नेता पीएम के नाम पर फैसला करेंगे।"

भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा-कांग्रेस की मिसाइल नहीं भरेगी उड़ान
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने विपक्ष की बैठक पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "हम चंद्रयान हैं और हमारा रोवर पहले से ही विकास पर काम कर रहा है, जबकि कांग्रेस पार्टी की मिसाइल उड़ान नहीं भरेगी। क्योंकि इसमें ईंधन नहीं है। कांग्रेस अपनी मिसाइल लॉन्च करने के लिए हर कोशिश कर चुकी है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। देश के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि किसकी गाड़ी जमीन पर उतरेगी और किसकी मिसाइल लॉन्च ही नहीं होगी।"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी