लोकसभा चुनाव 2024: जानिए सेकेंड फेज में किन दिग्गजों की सीट पर आज डाले जा रहे वोट

Published : Apr 26, 2024, 08:07 AM ISTUpdated : Apr 26, 2024, 09:41 AM IST
election 2.jpg

सार

लोकसभा चुनाव की सेकेंड फेज की वोटिंग शुरू हो गई है। ऐसे में आज राहुल गाधीं, शशि थरूर समेत अरुण गोविल, हेमा मालिनी, भूपेश बघेल समेत कई बड़े दिग्गजों की सीट पर मतदान हो रहे हैं। 

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। ऐसे में कई बड़ी हस्तियों की सीट पर भी चुनाव होने हैं। इनमें राहुल गाधीं, शशि थरूर समेत अरुण गोविल, हेमा मालिनी, तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता शामिल हैं। ऐसे में ये दिग्गज नेता भी आज मतदान करने पहुंचेंगे। आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होना है। जानें किस सीट पर कौन दिग्गज नेता आज डालेंगे वोट…

ये दिग्गज आज करेंगे मतदान

राहुल गांधी वायनाड से मैदान में
राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट पर मतदान करेंगे। वे यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार 2019 में वे यहां से जीत चुके हैं जबकि अमेठी से उन्हें स्मृति ईराने के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर
शशि थरूर केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर मतदान करेंगे। थरूर 2009 से लगातार यहां से जीत रहे हैं। इस बार बीजेपी के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर उनको टक्कर देंगे।

मथुरा से हेमा मालिनी
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा से आज अपना मतदान करेगी। मथुरा से हेमा मालिनी दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं।

अरुण गोविल की मेरठ सीट पर आज मतदान
दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से टीवी सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे हैं। आज वह भी मतदान करेंगे। 

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी डालेंगे वोट
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल इस बार राजनांदगांव से मैदान में हैं। बघेल का मुकाबला मौजूदा सांसद संतोष पांडेय से है। 

तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण सीट पर करेंगे मतदान
साल 2019 में इस सीट से लोकसभा पहुंचे तेजस्वी सूर्या भी दूसरी बार जीत दर्ज करने के लिए आज मतदान करेंगे।

PREV

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, इलाके की घेराबंदी
8th Pay Commission: क्या 1 जनवरी 2026 से मिलेगा एरियर? जानें लेटेस्ट अपडेट