Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में हिंसा, कूच बिहार में पोलिंग बूथ पर पथराव, भाजपा ने टीएमसी पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर पथराव किया गया। भाजपा ने आरोप लगाया है कि पथराव करने वाले लोग टीमएसी के लोग थे।  

नेशनल न्यूज। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव शुर होने के साथ हिंसा की खबरें भी आने लगी हैं। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के मतदान दौरान कूच बिहार में एक पोलिंग बूथ पर पथराव किया गया है। भाजपा का आरोप है कि टीएमसी के लोगों ने बूथ पर पथराव किया है। 

पहले चरण में पश्चिम बंगाल में हिंसा 
लोक सभा चुनाव  2024 को लेकर पहले चरण की वोटिंग में पश्चिम बंगाल में कूच बिहार स्थित पोलिंग बूथ पर कुछ अराजक तत्वों ने अचानक ही पथराव शुरू कर दिया। पथराव करने वालों की संख्या अधिक नहीं थी। पुलिस ने उनको खदेड़ दिया लेकिन घटना में कुछ बीजेपी बूथ अध्यक्षों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।  

Latest Videos

बीजेपी ने टीएसी पर लगाया आरोप
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पोलिंग बूथ पर पथराव सोची समझी साजिश के साथ की गई थी। बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के लोगों ने बिना कारण ही मतदान का कार्य बाधित करने के लिए पथराव किया है। चंदामारी इलाके स्थित पोलिंग बूथ तक मतदाताओं को पहुंचने से रोकने के लिए टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पथराव कराया है ताकि वोटिंग प्रतिशत प्रभावित हो सके। 

पढ़ें Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के मतदान में ये 8 केंद्रीय मंत्री भी डालेंगे वोट

पहले चरण में इन राज्यों में मतदान
पहले चरण में कुल 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। तमिलनाडु में 39 सीट, उत्तराखंड में 5, अरुणाचल प्रदेश में 2, मेघालय में 2, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 1, मिजोरम  में 1, नगालैंड में 1, पुडुचेरी में 1, सिक्किम में 1 और लक्षद्वीप में 1 सीट पर मतदान हो रहा है। जबकि राजस्थान में आज कुल 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। 

1600 करोड़ वोटर करेंगे मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 1600 करोड़ से अधिक वोटर मतदान करेंगे। इनमें 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इनमें 35.67 लाख लोग पहली बार मतदान करेंगे। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh