भारत निर्वाचन आयोग ने बताया कि शुक्रवार की शाम सात बजे तक मिले अपडेट्स के अनुसार करीब 60.03 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज़ का मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने अपना सांसद चुना है। कई राज्यों में हिंसा और झड़प के बीच देर शाम तक पहले फ़ेज की वोटिंग संपन्न हो गई। पहले चरण में औसत 64 प्रतिशत वोटिंग हुई। भारत निर्वाचन आयोग ने बताया कि शुक्रवार की रात 9 बजे तक मिले अपडेट्स के अनुसार करीब 64 प्रतिशत वोट पड़े हैं। चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, सबसे अधिक वोटिंग त्रिपुरा में 80.17 प्रतिशत हुई। इसके बाद पश्चिम बंगाल में हुई जहां हिंसा की भी खूब शिकायतें आई। हिंदी पट्टी वोट करने में पीछे रहा। बिहार में सबसे कम 48.50 प्रतिशत ही वोटिंग हुई।
पूर्वोत्तर के अधिकतर राज्यों में अधिक वोटिंग
पूर्वोत्तर राज्य वोट करने में हिंदीपट्टी राज्यों से आगे रहे। अरुणाचल प्रदेश में 67.15 प्रतिशत वोट पड़े तो असम में 72.10 प्रतिशत वोटिंग हुई। एक साल से हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में 69.13 प्रतिशत वोट पड़े। मेघालय में 74.21 प्रतिशत वोटिंग हुई तो मिजोरम में 54.23 प्रतिशत लोग वोट करने निकले। नागालैंड में 56.91 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। सिक्किम में 69.47 प्रतिशत वोटिंग हुई तो त्रिपुरा में रिकॉर्ड 80.17 प्रतिशत वोट पड़े।
उधर, अंडमान निकोबार में 56.87 प्रतिशत, लक्ष्यद्वीप में 59.02 प्रतिशत, पुडुचेरी में 73.50 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
हिंदीपट्टी में दिखी उदासीनता
हिंदी बोलने वाले अधिकतर राज्य वोट करने में पिछड़ते दिख रहे हैं। पहले फेज के चुनाव में बिहार में 48.50 प्रतिशत लोग ही वोट डालने घरों से बाहर निकले। मध्य प्रदेश में 64.77 प्रतिशत वोट पड़े तो यूपी में 58.49 प्रतिशत वोट पड़े। उत्तराखंड में 54.06 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।
इन राज्यों में यह रहा हाल
छत्तीसगढ़ में 63.41 प्रतिशत वोट पडे़ तो महाराष्ट्र में 55.29 प्रतिशत वोटिंग हुई। राजस्थान में 56.58 प्रतिशत लोगों ने वोट किया। जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 65.08 प्रतिशत लोगों ने वोट किया। स्पेशल स्टेटस छीन जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला चुनाव है। दक्षिण राज्य तमिलनाडु में 65.19 प्रतिशत वोट पड़े। उधर, पश्चिम बंगाल में 77.57 प्रतिशत वोटिंग हुई।
यह भी पढ़ें: