
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों की समीक्षा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में फेरबदल के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुधवार रात को भाजपा नेताओं की बैठक हुई। पीएम मोदी के आवास पर हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य सीनियर नेता शामिल हुए।
पीएम मोदी के अमेरिका से लौटने के बाद भाजपा की यह पहली बड़ी बैठक थी। सूत्रों के अनुसार बैठक में चुनाव को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट में बड़े बदलाव पर विचार किया गया। बैठक पांच घंटे से अधिक देर तक चली। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पहले ही कहा है कि सरकार देशभर में समान नागरिक संहिता लागू करने पर जोर देगी। यह एजेंडा हमेशा बीजेपी के घोषणापत्र का हिस्सा रहा है।
चार राज्यों में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
आने वाले दिनों में चार राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़) में चुनाव होने हैं। इनमें से सिर्फ मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली हार के चलते भाजपा को अपनी चुनावी रणनीति पर फिर से विचार करने को विवश होना पड़ा है। भाजपा की कोशिश है कि वह मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बचाए और राजस्थान, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना में एंटी इनकंबेंसी का लाभ उठाकर सत्ता में आए।
नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बिल, 2023 को कैबिनेट ने दी मंजूरी
दूसरी ओर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बिल, 2023 को संसद में लाए जाने को मंजूरी दी गई। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बिल की मंजूरी से देश में रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने का मार्ग खुलेगा। यह सरकार, उद्योग और शिक्षाविदों के बीच इनोवेशन और सहयोग को भी प्रोत्साहित करेगा।
पीएम मोदी ने दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं
आज ईद-उल-अजहा का पर्व है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं। यह दिन सभी के लिए सुख और समृद्धि लाए। यह हमारे समाज में एकजुटता और सद्भाव की भावना को भी कायम रखे। ईद मुबारक!"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.