आमने-सामनेः भ्रष्टाचार से चंदा चोरी तक...मोदी ने घेरा तो कांग्रेस ने भी किया पलटवार

आयकर विभाग की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को चंदा चोर कहा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा पर 4,600 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगनी चाहिए।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी जंग का मैदान सज गया है। नेता एक-दूसरे पर बयानों के बाण चला रहे हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जनसभाओं में भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोरशोर से उठा रहे हैं। विपक्षी दलों के मोर्चे INDIA को लेकर कह रहे हैं कि सभी भ्रष्टाचारी एकजुट हो गए हैं। पीएम ने कहा है कि वे भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं तो विपक्ष कह रहा है कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई होगी। देश का पैसा लूटने वालों को जेल जाना होगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेंद्र मोदी को कहा चंदा चोर

Latest Videos

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को जवाब दिया है। कांग्रेस के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए खड़गे ने नरेंद्र मोदी को चंदा चोर कहा है। दरअसल, आयकर विभाग ने बकाया टैक्स की वसूली के लिए पिछले दिनों कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए थे और 135 करोड़ रुपए निकाल लिए थे।

 

 

खड़गे बोले भाजपा को होनी चाहिए 4,600 करोड़ रुपए की पेनाल्टी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कांग्रेस के लोगों को ईडी की धमकी मिल रही है। हमारे मेहनत के पैसे, लोगों ने जो चंदा दिया था, हमलोगों ने जमा किया था। यूथ कांग्रेस के पैसे, महिला कांग्रेस के पैसे, छात्रों के पैसे, आम जनता ने जो चंदा दिया था, उस चंदा की चोरी मोदी ने किया। 135 करोड़ रुपए हमारे अकाउंट में से निकाल लिए। आज हमारे ऊपर 3567 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है। ये लोग (बीजेपी) जो पैसा लिए उसका हिसाब नहीं करते। उन्हें 4,600 करोड़ रुपए से अधिक की पेनाल्टी होनी चाहिए थी। आप हुकूमत में रहते हुए अपने पापों को छिपा रहे हैं।"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम