Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान आज, अमित शाह, शिवराज सिंह समेत कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला करेंगे वोटर

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मंगलवार को 93 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। वोटर अमित शाह, शिवराज सिंह, डिम्पल यादव समेत कई बड़े नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।

 

Vivek Kumar | Published : May 6, 2024 7:47 AM IST / Updated: May 07 2024, 06:25 AM IST

नई दिल्ली। सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान होगा। 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वे अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और डिंपल यादव समेत कई बड़े नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।

तीसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना था। हालांकि, कई कनेक्टिविटी संबंधी समस्याओं के चलते चुनाव आयोग ने इसे 25 मई को कराने का फैसला किया है।

Latest Videos

इन राज्यों के लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में होगा चुनाव

राज्यलोकसभा सीट
असमधुबरी, कोकराझार, बारपेटा, गौहाटी
छत्तीसगढ़सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर
बिहारझंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
पश्चिम बंगालमालदाहा उत्तर, मालदाहा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
गोवाउत्तरी गोवा, दक्षिणी गोवा
गुजरातकच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, नवसारी, वलसाड
उत्तर प्रदेशसंभल, हाथरस, आगरा (एससी), फतेहपुर सीकरी, फरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली
कर्नाटकचिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा
मध्य प्रदेशभिंड, भोपाल, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, सागर, विदिशा, बैतूल
महाराष्ट्रबारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर (एससी), सोलापुर (एससी), माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले
दादर और नगर हवेलीदादर और नगर हवेली
दमन और दीवदमन और दीव

लोकसभा चुनाव फेज 3 के प्रमुख उम्मीदवार

4 जून को आएगा लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट

बता दें कि सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की शुरुआत 19 अप्रैल को हुई थी। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा। 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी और उसी दिन रिजल्ट आएंगे। 13 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवें चरण और 25 मई को छठे चरण का मतदान होगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts