वाराणसी में 25 हजार महिलाओं से बात करेंगे PM मोदी, बीते 1 हफ्ते में दूसरा दौरा, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

Published : May 21, 2024, 06:19 AM IST
Prabhu Jagannath Dev Modis Bhakta Sambitat speech is now a tool of the opposition bsm

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (21 मई) को वाराणसी के काशी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 25 हजार महिलाओं से बातचीत करेंगे।

PM Modi Address In Kashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (21 मई) को वाराणसी के काशी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 25 हजार महिलाओं से बातचीत करेंगे। इस पर काशी क्षेत्र के भाजपा प्रवक्ता नवरतन राठी ने जानकारी दी कि वाराणसी लोकसभा में 1,909 बूथ हैं। हर एक बूथ से 10 महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं भाजपा की राज्य इकाई सचिव और महिला मोर्चा प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा भाजपा की महिला शाखा की सदस्य वाराणसी में घर-घर जाकर महिलाओं को मंगलवार के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रही हैं। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

महिला मोर्चा प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा, "13 मई को उनके काशी रोड शो में हमारी उत्साहपूर्ण भागीदारी ने प्रधानमंत्री को बहुत खुश किया और यही कारण है कि वह हमारे साथ अपनी खुशी साझा करने के लिए फिर से यहां आ रहे हैं।" शाम करीब चार बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, प्रोफेसर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है। लोकसभा समन्वयक और एमएलसी अश्विनी त्यागी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान महिलाओं के उत्थान के लिए कई काम किए हैं। यह उन्हीं का नतीजा है कि नारी के तहत लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। आज के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात भर रूकेंगे।

बस्ती में पीएम मोदी का कार्यक्रम

बस्ती के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री बुधवार (22 मई) को बस्ती के राजकीय पॉलिटेक्निक ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि एसपीजी सुरक्षा के सदस्य पहले ही बस्ती पहुंच चुके हैं। रैली स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। आसपास के इलाकों में कोई फ्लाइंग जोन घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से 20 मई से 22 मई तक क्षेत्र में ड्रोन या गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: श्रीनगर के बाद बारामूला ने तोड़ा मतदान का रिकॉर्ड, 54% वोटिंग

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना