रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लखनऊ और अमेठी से नामांकन दाखिल किया है। दूसरी ओर बिहार के सारण में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पर्चा भरा है।
लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। सुबह राजनाथ सिंह सबसे पहले मंदिर गए और पूजा की। इसके बाद रोड शो करते हुए पर्चा दाखिल करने पहुंचे। राजनाथ सिंह के रोड शो में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। राजनाथ सिंह के रोड शो के दौरान एक एम्बुलेंस आ गई। रोड शो के बीच एम्बुलेंस निकलने के लिए रास्ता दिया गया।
दूसरी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी सोमवार को अमेठी सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। इससे पहले उन्होंने रोड शो किया। स्मृति ईरानी अमेठी सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। 2019 के आम चुनाव में उन्होंने अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था। इस बार अभी तक कांग्रेस की ओर से अमेठी सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। स्मृति ईरानी के रोड शो में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव मौजूद थे। अमेठी में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई है। राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी दोनों के रोड शो में भारी भीड़ जुटी। लखनऊ और अमेठी दोनों सीटों पर पांचवें चरण में चुनाव हो रहा है। यहां 20 मई को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें- 'युवराज को सत्ता न मिलने से कम लोकतांत्रिक नहीं हो जाता भारत, वे देश को कर रहे बदनाम': नरेंद्र मोदी
रोहिणी आचार्या ने सारण से किया नामांकन
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने बिहार के सारण सीट से नामांकन दाखिल किया है। उस मौके पर लालू यादव, रबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के लिए रोहिणी ने रोड शो नहीं किया। राजद नेता तेजस्वी यादव सारण में चुनावी सभा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कैसे PM मोदी ने की मदद, बताई हर एक बात